fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

वर्धा. आगे दंगा फसाद चल रहा है, यह बताकर फर्जी पुलिस ने किराना व्यापारी के 1 लाख 15 हजार रुपयों के आभूषण उड़ा लिए़ उक्त वाकया देवली थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया.

जानकारी के अनुसार वर्धा के प्रतापनगर निवासी मोहनलाल धनराज गांधी (70) किराना व्यापारी है़ वे देवली परिसर स्थित अपने खेत में गए थे़ सोमवार की दोपहर दुपहिया से वर्धा की ओर लौटते समय मार्ग में दुपहिया से आय दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया़ दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि सामने दंगे हो रहे है.

अपने आभूषण सुरक्षित उतारकर रखने की बात कही. उनकी बातों में आकर 15 ग्राम सोने की चेन व 6 ग्राम की अंगूठी सहित 1.15 लाख का माल एक पुड़िया में रख दिया़ उन्हें बातों में उलझाकर दोनों उक्त पुड़ियां दोनों ने चुरा ली.

जबकि दूसरी पुड़िया मोहनलाल गांधी को दे दी़ देवली बस स्थानक पहुंचन पर उन्होंने उक्त पुड़िया खोलकर देखने पर आभूषण दिखाई नहीं दिए़ धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही वे सीधे देवली थाने में पहुंचे़ जहां उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.