किसानों ने किया सत्याग्रह आंदोलन, उचित मुआवजा देने की प्रशासन से की मांग

    Loading

    वर्धा. सड़क निर्माण के लिये गई जमीन का उचित मुआवजा न मिलने से किसानों ने सत्याग्रह आंदोलन किया़ गायमुख, कोलगांव, कोटंबा प्रमुख सड़क का काम किसानों ने किसान अधिकार अभियान की अगुवाई में रोका गया़  बार-बार मांग के बावजूद भी लोकनिर्माण कार्य विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा था़  परिणामवश अभिान के मुख्य प्रेरक अविनाश, जिला अध्यक्ष सुदाम पवार के नेतृत्व में रास्ता रोको सत्याग्रह हुआ.

    आंदोलनस्थल पर पीडब्ल्यूडी के विभाग के तकनीकि सहायक किशोर हिवरा, उपअभियंता सेलू पहुंचे़  उन्होंने विभाग की ओर से किसानों को न्यायालय में जाने की सलाह दी़ सरकार, प्रशासन किसान की खेत जमीन पर अवैध भूमि अधिग्रहण किया हैं, उन्हें परंतु उचित मुआवजा नहीं दिया़  संबंधित विभाग जबरन खेत में काम कर रहा है़ किसानों की खेती अभी किसान के ही नाम पर है़ इसलिये किसान ने अवैध काम रोक दिया है़  इस लिये न्यायालय में जाना है तो संबंधित विभाग जाये़ जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.  

    किसान अधिकार अभियान ने सौंपा ज्ञापन

    बार-बार ज्ञापन सौंपने पर भी अनदेखी होने से सत्याग्रह आंदोलन किया गया़  इसमें किसान अधिकार अभियान के जिलाध्यक्ष सुदाम पवार, तहसील अध्यक्ष विट्ठल झाड़े, उमेश नरांजे, अमोल कोटंबकर, मीरा नवघरे, उषा नवघरे, सुनंदा डंभारे, नंदा वरखड़े, दीपक तेलरांधे, किशोर वरटकर, विट्ठल तेलरांधे, विट्ठल कौरती, सुधाकर अंबाडरे, वसंत नवघरे, कवडू पोहाने, झित्रु नगराले आदि प्रमुख किसान कार्यकर्ता शामिल हुए थे़  जब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलता तब तक काम नहीं होने देने की चेतावनी सत्याग्रहियों ने दी.