चना खरीदी बंद से किसानों पर संकट, तहसील के 565 किसान वेटिंग पर

    Loading

    वर्धा. 4 दिनों पूर्व शुरू की गई चना खरीदी रविवार 18 को बंद कर दी गई, जिससे किसानों पर संकट निर्माण हो गया है़ सोमवार को स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति स्थित नाफेड के केंद्र पर किसान बड़ी संख्या में पहुंचे थे़ किंतु, खरीदी बंद रहने से उनकी निराशा हुई़  अभी भी जिले के 565 किसान वेटिंग पर होने के कारण चना खरीदी शुरू करने की मांग की जा रही है़ पिछले वर्ष गेहूं को दाम नहीं मिलने के कारण ज्यादातर किसानों ने खेत में चना लगाया़ प्रकृति ने साथ देने से रिकार्डब्रेक उत्पादन हुआ है.

    बाजार में 4,000-4,200 से ज्यादा नहीं दाम

    किंतु, बाजार में चने को 4000-4200 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा दाम नहीं है़ वहीं समर्थन मूल्य 5,250 प्रति क्विंटल रुपए है़ पिछले महीने नाफेड के अंतर्गत अचानक चना खरीदी बंद करने से किसानों को 1,000 रुपयों का नुकसान हो रहा था़ ऐसे में 18 जून तक ही चना खरीदी को अनुमति दी है़  परिणामश इतने कम दिनों में ज्यादा से ज्यादा किसानों से चना खरीदी की चुनौती खड़ी हो गई है. 

    3,500 क्विंटल चना खरीदी की गई

    14 को नाफेड के अंतर्गत खरीदी शुरू करने के बाद 6,988 क्विंटल चना खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया था़ किंतु 4 दिन में केवल 3,500 क्विंटल ही चना खरीदी की गई है़ अभी भी 565 के आसपास किसान चना खरीदी से वंचित बताए जा रहे है़ं बता दें कि 20 अप्रैल 2022 से चना खरीदी शुरू होने के बाद 23 मई को बंद की गई़ इसके बाद 30 मई को शुरू कर 31 मई को बंद की गई़ अब तक पोर्टल पर पंजीयन करने वाले किसानों से 16,756.30 क्विंटल चना खरीदी किया है.

    किसानों ने मार्केटिंग अधिकारी को सौंपा निवेदन

    वर्धा तहसील खरीदी बिक्री के सभापति पंकज घोडमारे के नेतृत्व में किसानों ने जिला मार्केटिंग अधिकारी को निवेदन सौपा़  चना खरीदी को समर्थन मूल्य नहीं मिलने से किसानों की समस्याओं से अवगत किया़  इस प्रसंग पर चना खरीदी पुन: शुरू करके न्याय देने की मांग की गई.