किसानों ने महावितरण पर दी दस्तक, ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग, जताया आक्रोश

    Loading

    वर्धा. इन दिनों किसान रबी मौसम की तैयारियों में जुट गए है़ं  ऐसी स्थिति में अनेक हिस्सों में महावितरण कंपनी के ट्रान्सफार्मर खराब हो गए है़ं  इससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है़ समीपस्थ आंजी (बडी) क्षेत्र के मांडवा परिसर में धनुष्कार के खेत में स्थित ट्रान्सफार्मर पिछले तीन माह से बंद पड़ा है़ परिणामवश क्षेत्र के गुस्साए किसानों ने बुधवार को बिजली विभाग के बोरगांव स्थित मुख्य कार्यालय पर दस्तक दी़  मांडवा परिसर के धनुष्कार के खेत स्थित बिजली ट्रान्सफार्मर काफी दिनों से बंद पड़ा है.

    इस संबंध में आंजी स्थित बिजली कार्यालय को शिकायत भी की़ परंतु इस समस्या पर हमेशा अनदेखी की गई़ खरीफ मौसम में भी धनुष्कार सहित क्षेत्र के अन्य किसानों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी. अब रबी मौसम की तैयारी किसान कर रहा है़ ऐसे में शीघ्र ट्रान्सफार्मर दुरुस्त किए जाने की मांग किसानों ने की है़ परंतु इसकी दुरुस्ती की ओर अनदेखी की गई़  पहले ही किसान आर्थिक संकट में घिरा है़ ऐसे में इस प्रकार की परेशानी से वे चिंतित है़ किसान चने की फसल नहीं ले पाएंगे़  यही स्थिति अन्य क्षेत्र में बनी हुई है.

    3 माह से ट्रांसफार्मर बंद रहने से टेंशन

    समुद्रपुर, हिंगनघाट, सेलू, कारंजा, आर्वी सहित अन्य तहसीलों में ट्रान्सफार्मर बंद पड़े है़ं  इन सभी बातों को ध्यान में रखकर किसानों ने महावितरण कार्यालय पर दस्तक दी़  रबी में किसान चना, गेहूं व मूंगफल्ली आदि फसल लेते है़ं  मात्र 3 तीन माह से ट्रान्सफार्मर बंद होने के कारण मांडवा के गुस्साए किसानों ने महावितरण के प्रति आक्रोश जताया़  इस समय प्रवीण वैद्य, योगेश वैद्य, डा़ प्रमोद वैद्य, सचिन धनुष्कार, राजू खैरकार, भोयर, रुपराव हेलोडे, बालवंता हेलोडे, गोविंद, अजीत ठाकरे, सचिन वंजारी, मनोहर वंजारी, प्रल्हाद शिंगाडे, खेड़कर, प्रसांत वंजारी, किसना बावणे, राजू कराले, लक्ष्मण ठाकरे, पंकज ठाकरे, नीलेश ढवले सहित अन्य किसान मौजूद थे. 

    फसल को नहीं दे पा रहे पर्याप्त पानी

    कुछ दिनों पहले सोयाबीन की फसल निकाली़  रबी के लिये खेत तैयार किया गया़  परंतु ट्रान्सफार्मर बंद होने से क्षेत्र के किसान त्रस्त है़  अनेक किसानों ने चने की बुआई की है़ परंतु कुएं में पानी होते हुए भी बिजली आपूर्ति न होने से फसल को पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे है़ं

    सैकड़ों हेक्टयर में फसल का नुकसान

    ट्रान्सफार्मर बंद रहने के कारण क्षेत्र के 27 किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है़  रबी मौसम होने से किसानों ने बुआई की तैयारी शुरू कर दी है़  परंतु महावितरण की अनदेखी से क्षेत्र की सैकड़ों हेक्टयर फसल खराब होने की कगार पर होने की बात किसान प्रवीण वैद्य, बलवंत हेलोंडे, अजीत ठाकरे ने कही है.