किसानों ने दी महावितरण कार्यालय पर दस्तक

  • बिजली कनेक्शन खंडित करने का विरोध

Loading

इंझाला (सं). देवली तहसील के तांबा परिसर के किसानों का बिजली कनेक्शन खंडित करने से रोष में आये किसानों ने गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा जिला महासचिव गजानन राऊत के नेतृत्व में विजयगोपाल स्थित महावितरण कार्यालय पर दस्तक दी.

महावितरण कंपनी ने किसानों को कोई भी पूर्वसूचना न देते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया. करीब 60-70 किसानों का बिजली कनेक्शन तीनों डीपी से काटा गया. जिससे नियमित बिल का भुगतान करने वाले किसानों के भी बिजली कनेक्शन कट गए. फिलहाल सिंचाई के दिन होने से किसानों को बिजली की जरूरत है. जिस कारण रोष में आये किसानों ने गजानन राऊत के नेतृत्व में महावितरण कार्यालय पर दस्तक दी. उक्त समय बिजली कनेक्शन पूर्ववत करने की मांग की गई.

इस दौरान किसानों ने पहले लाइन शुरू करें, इसके पश्चात बिल का भुगतान करने की भूमिका अपनायी. स्थानीय अभियंता ने पुलगांव स्थित अभियंता पुरी को बुलाया. उक्त वक्त दो बिल की आधी राशि भरने की सूचना अभियंता पूरी ने किसानों को दी. जिसके बाद किसानों ने बिल का भुगतान किया. जिससे कट की गई लाइन पूर्ववत शुरू करने की सूचना अभियंता ने दी.