आधारभूत कीमत पर ही चना बेचें किसान, APMC सभापति कोठारी का आह्वान

    Loading

    हिंगनघाट (सं). केंद्र सरकार ने चने की आधारभूत कीमत 5,230 रुपए निश्चित की है़  स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सभापति एड. सुधीर कोठारी के हस्ते आधारभूत कीमत से चने की खरीदी का शुभारंभ किया गया़  इस प्रसंग पर कांटा पूजन करके प्रथम आने वाले किसान सुधाकर वाघमारे का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया़ उद्घाटक एड. कोठारी ने कहा कि इस वर्ष आधारभूत कीमत तथा खुले बाजार में 700 से 800 रुपयों तक का अंतर है.

    इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों ने आधारभूत कीमत से ही चने की बिक्री करने का आह्वान कोठारी ने किया़  हिंगनघाट केंद्र पर 1,013 किसानों ने पंजीयन किया़ इस समय उपसभापति हरिष वडतकर, खरीदी बिक्री संस्था के अध्यक्ष दिगांबर चांभारे, उपाध्यक्ष राजू भोरे, बाजार समिति के संचालक मधुकर डंभारे, मधुसूदन हरणे, शेषकुमार येरलेकर, ओमप्रकाश डालिया, उत्तम भोयर, सुरेश सातोकर आदि उपस्थित थे. 

    समुद्रपुर APMC में चना खरीदी आरंभ

    समुद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति में सरकारी आधारभूत कीमत से चना खरीदी का शुभारंभ एड. सुधीर कोठारी की प्रमुख उपस्थिति में किया गया़  इस प्रसंग पर सभापति हिम्मत चतुर, नगर पंचायत अध्यक्ष योगिता तुलनकर, उपाध्यक्ष बाबाराव थुटे, जलापूर्ति सभापति ललित डगवार, गुटनेता महादेव बादले, अमित वासनिक, राजू कटारे, कचरू महस्के, जया कोराम, सचिन तुलनकर, रवींद्र लढी, अंकुश कोराम, उल्हास कोटमकर, अशोक वांदिले व किसान उपस्थित थे.