आाखिर महिला बचतगट को मिला न्याय, CO की मध्यस्थता से 14वें दिन आंदोलन स्थगित

    Loading

    वर्धा. डा. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान की देखभाल का काम बचतगट को मिले, इस मांग को लेकर सावित्रीबाई फुले बचतगट की महिलाओं का नगर परिषद के समक्ष शुरू आंदोलन 14वें दिन स्थगित किया गया़ मुख्याधिकारी भगत ने स्वयं आंदोलनकारियों के साथ चर्चा करके मांगें मान्य की़ इसके बाद सभी महिलाओं ने आनंद हर्ष जताकर न्याय मिलने पर राहत जताई.

    नगर परिषद के समक्ष 1 अगस्त से अनशन शुरू था़  जब तक मांग पूर्ण नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा, ऐसी भुमिका महिलाओं ने ली थी़  जिससे नगर परिषद प्रशासन को आंदोलन के चलते झुकना पड़ा.

    नगर परिषद के प्रशासक तथा मुख्याधिकारी राजेश भगत ने स्वयं पहुंचकर आंदोलनकारी महिलाओं से चर्चा की़  इस दौरान डा़ बाबासाहब आंबेडकर उद्यान के सौंदर्यीकरण का कार्य बचतगट की महिलाओं को सौंपा गया़  सफाई व सौंदर्यीकरण व देखभाल की जिम्मेदारी 3 वर्ष के लिए सौंपी गई, जिसका पत्र अनशनकर्ता शारदा झांबरे व रत्नमाला साखरे को सौंपा गया़  इस प्रसंग पर पूर्व नगराध्यक्ष अतुल तराले, अभियंता संदीप डोईजड व नप के कर्मचारी उपस्थित थे. 

    लंबे समय से महिलाओं का जारी संघर्ष हुआ सफल

    13 दिनों से संघर्ष के बाद महिलाओं ने न्याय मिलने की भावना भावना व्यक्त की़  इस प्रसंग पर बचतगट की सदस्य नंदा कुसले, माया कांबले, अश्विनी वानखेड़े, वंदना नाईक, सरिता भगत आदि बचतगट की महिलाएं उपस्थित थी़  आंदोलन को लुंबिनी महिला बचतगट की सुधा आडे, श्रावस्ती महिला बचत गुट की प्रिया गीरी, संजरी महिला बचतगट की रेहाना लाला, अमरीन, दर्शना महिला बचतगट की वैशाली पाटिल, समेत सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला.