जिप में पहलीबार हुई ऑनलाईन विशेष सभा: अर्थसंकल्प का हुआ अवलोकन

Loading

वर्धा. जिप की विशेष आमसभा पहलीबार ऑनलाईन पद्धती से ली गई़ इसमें अर्थसंकल्प का अवलोकन किया गया़ सभा में रखे गए विविध विषयो को मंजूरी दी गई़ पहली बार सदस्यों ने ऑनलाईन सभा में शामील होकर अपनी राय व्यक्त की़ करीब एक घंटे तक चली इस सभा में सदस्यों ने झूम एप का उपयोग किया़ 

राष्ट्रगीत से सभा की शुरुवात हुई़ जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, उपाध्यक्ष वैशाली येरावार, मुकाअ डा़ सचिन ओम्बासे, उपमुकाअ विपुल जाधव, अतिरक्ति मुकाअ सत्यजीत बढे, लेखा विभाग प्रमुख शेलके, डीएचओ डा़ अजय डवले, समाजकल्याण सभापति विजय आगलावे, शक्षिा व स्वास्थ्य सभापति मृणाल माटे, कृषि व पशुसंवर्धन सभापति माधव चंदनखेडे, महिला व बालकल्याण समिति सभापति सरस्वती मडावी सहित विविध विभाग प्रमुखो की उपस्थिती थी़ वहीं पंचायत समिति स्तर पर उपलब्ध विडिओ कॉन्फरन्स के माध्यम से क्षेत्र के सदस्यों ने विसी में हस्सिा लिया़ हिंगनघाट पंस में जिप के गुटनेता नितीन मडावी,धनराज तेलंग, शरद सहारे, ज्योत्स्ना सरोदे, विभा ढगे, पंस सभापति शारदा आंबटकर, गुटविकास अधिकारी खोडे की उपस्थिती थी़.

कोरोना की तर्ज पर जिलाधिकारी के नर्दिेशानुसार ऑनलाईन पध्दति से विशेष सभा ली गई़ भारत-चीन सीमा पर शहिद जवानो को श्रध्दांजलि दी गई़ पश्चात सभा में अर्थसंकल्प सदस्यों के अवलोकनार्थ रखा गया़ इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण विषयो को मंजुरी दी गई़ दुधारु पशुओं के चारे के लिए 53 लाख की निकी को प्रशासकीय मान्यता दी गई़ आजनसरा ग्रामपंचायत अंतर्गत दुकान ब्लॉक नर्मिाण के लिए ग्रामविकास निधी से 38 लाख के कर्ज को मंजुरी दी गई़ समुद्रपुर तहसील के कानकाटी में ग्रामपंचायत भवन नर्मिाण के लिए 14 लाख का निधी मंजुर किया गया, ऐसी जानकारी जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे ने दी़ वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए स्वर्ण जयंति महोत्सवी छात्रवृत्ती योजनाकार्यान्वित करने अभिकरण शुल्क लिया जाता है़ परंतु अभिकरण शुल्क जमा नहीं हुआ़ यह शुल्क जमा करने शासनस्तर पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग जिप सदस्य धनराज तेलंग ने की़ वहीं स्वर्ण जयंति महोत्सव छात्रवृत्ति योजना अभिकरण शुल्क न मिलने के कारण जिप के विभाग से निकालकर आदिवासी विभाग की ओर पुनर्‍ न दिया जाए, ऐसी मांग भाजपा के गुटनेता व पूर्व जिप अध्यक्ष नितीन मडावी ने की़