
वर्धा. मकान में घुसकर 15 वर्षीय किशोरी से जबर्दस्ती का प्रयास किया गया़ प्रकरण में सेवाग्राम पुलिस ने 55 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता घर में आईने के सामने बाल बना रही थी़ उसकी छोटी बहन बाथरूम में थी़ तभी 55 वर्षीय व्यक्ति मकान में घुसा़ उसने पीड़िता को पीछे से पकड़कर जबरदस्ती छेड़छाड़ का प्रयास किया़ किसी तरह पीड़िता उसके चंगुल से छूट कर चीखते-चिल्लाते हुए मकान से बाहर निकली़ उसने पड़ोसी को इसके बारे में बताया.
घटना सामने आते ही परिसर में नागरिकों ने भीड़ की़ शाम को मां घर लौटने पर पीड़िता ने आपबीती बताई. इसके बाद सेवाग्राम थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की़ इसके आधार पर पुलिस ने 55 वर्षीय आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.