Representative Image
Representative Image

Loading

आष्टी-शहिद (सं). सोना खरीदने गये आटोचालक से मारपीट कर कैश व मोबाइल ऐसा 2.15 लाख का माल लूटा गया था़ प्रकरण में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था़ इसके बाद चौथे आरोपी को हिरासत में लेकर उससे लूट का माल जब्त कर लिया गया.

ज्ञात हो कि, नागपुर निवासी आटोचालक श्रीकृष्ण धुर्वे (43) को कम दाम में 1 किलो सोना खरिद कर देने के बहाने साहुर में बुलाया गया़ जहां लुटेरों ने श्रीकृष्ण व उसके दो मित्रों से मारपीट कर 2 लाख की कैश व मोबाइल छीन लिये थे़ इस प्रकरण में शिकायत प्राप्त होते ही आष्टी पुलिस ने वर्धपुर निवासी आदित्य ब्राह्मणे (24), बोरगांव टुमणी निवासी आकाश भोसले (26) व सच्चाई सोलंकी (23) को हिरासत में लिया था.

पूछताछ में पुलिस ने चौथे आरोपी बोरगांव टुमनी निवासी आतेश जयन भोसले (22) को हिरासत में लिया़ उसके पास से 2 लाख की नकद व 3 मोबाइल कुल 2 लाख 15 हजार माल जब्त कर किया गया.

इस कार्रवाई को एसपी नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, डीवायएसपी सुनिल सालुंखे के मार्गदर्शन में थानेदार लक्ष्मण लोकरे के निर्देश पर पीएसआई अनिल देरकर, आजीनाथ दौड, पुलिसकर्मी अमित जुवारे, गजानन वडनेरकर, राजेश पाटील, मंगेश भगत, सचिन ढाले, बालाजी सांगले, रोशन दाहे, संजय बोकडे ने अंजाम दिया.