बिजली कार्यालय पर निकाला मोर्चा, किसानों के काटे कनेक्शन किए पूर्ववत

    Loading

    वर्धा. महावितरण कंपनी ने कृषिपंपों के बिजली बिल अदायगी करने के लिए किसानों से आह्वान किया है़  जिन्होंने बिल नहीं भरे, उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई चल रही है़  इसके खिलाफ किसानों में असंतोष बना हुआ है़ परिणामवश मंगलवार को शरद जोशी प्रणित किसान संगठन ने अडेगांव विभाग  के बिजली कार्यालय पर मोर्चा निकाला़  महावितरण ने काटे हुए बिजली कनेक्शन पूर्ववत जोड़ने पर ही किसान माने़  कृषिपंपों के करोड़ों रुपए के बिल किसानों पर बकाया है़  परंतु किसानों के अनुसार उन्हें मनमानी तरीके से बिजली बिल भेजे गए है़ं  जब तक संशोधित बिल हमें नहीं मिलते तब तक बिलों की अदायगी नहीं करने का निर्णय किसानों ने लिया है.  

    अधीक्षक अभियंता के सामने रखी समस्या 

    इस संबंध में किसान संगठन ने बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के साथ चर्चा की़  बावजूद इसके महावितरण ने कृषिपंपों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है़  30 नवंबर को देवली तहसील के अडेगांव विभाग के कार्यालय पर किसान संगठन ने मोर्चा निकाला़  महावितरण के अभियंता पारिसे से चर्चा की गई़  बिजली बिल जब तक सुधार कर नहीं मिलते तब तक बिल अदा नहीं करने कहा कहा गया़  जो कनेक्शन काटे गए, उन्हें शीघ्र जोड़े जाने की मांग करते हुए किसानों ने ठिया आंदोलन शुरू किया.  

    ठोस आश्वासन पर ही पीछे हटे किसान 

    आखिरकार काटे गए कनेक्शन पूर्ववत जोड़ने का ठोस आश्वासन मिलने पर ही किसान पिछे हटे़  इस प्रसंग पर महाराष्ट्र किसान संगठन युवा आघाड़ी के पूर्व अध्यक्ष सतीश दाणी, तहसील प्रमुख खुशाल हिवरकर, सारंग दरणे, प्रफुल अलोणे, मुकेश धाडवे, गोविंद भगत, सतीश पोराटे, सुरेश भोयर, राजू नाकट, सतीश वाघ, रवींद्र दौलतकार, विलास चौधरी, नामदेव रोकडे, अडेगांव परीसर के अडेगांव, चिंचाला, दापोरी, गिरोली, पिंपलगांव, आंबोडा के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.