fruits
File Photo

    Loading

    वर्धा. कोरोना के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो गए है़ं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पोषक आहार में फलों का सेवन बढ़ गया है़ इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने में फल अहम भूमिका निभाते है़ इसलिए बाजार में फलों की मांग काफी बढ़ गई है़ वहीं बाजारों में फलों की आवक कम होने के कारण उनके दाम आसमान छू रहे है़ं सड़कों से लेकर गलियों में फेरीवाले अधिक भाव से फल बेच रहे हैं. कोरोना संकट के कारण फेरीवालों ने फल महंगे बेचना शुरू कर दिया है़ बाजार में सेब 200 रुपए किलो, अनार 180 रुपए किलो में बेचे जा रहे है़ महंगे फल लेकर इम्युनिटी कैसे बढ़ाए यह सवाल लोगों के सामने है.

    तीसरी लहर से बचने दे रहे जोर 

    ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना से लोग और भी परेशान है़  फलों के दाम देखकर ही गरीब व आम जनता फलों को खरीदने में आगे पिछे नहीं देख रही है़  दिन ब दिन फलों की कीमतों में वृद्धि हो रही है़  इसके साथ अन्य अत्यावश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से आम नागरिक परेशान है.