चोरों का गिरोह पकड़ा, नागपुर से 3 आरोपी गिरफ्तार

    Loading

    वर्धा. स्थानीय अपराध दल ने कार्रवाई करते हुए नागपुर के चोरों के गिरोह को धरदबोचा. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से सामग्री जब्त की. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. इन आरोपियों पर गंभीर प्रकरण दर्ज है. आरोपियों में मोमिनपुरा नागपुर निवासी मोहम्मद आतीक मोहम्मद रफीक (23), गोलीबार चौक, नागपुर, सक्षम प्रेमनाथ मौंदेकर (20), मायानगर इंदोरा, नागपुर एवं हिमांशु उर्फ विश्वजीत नांदगावे(24) मायानगर, इंदोरा नागपुर का समावेश है. वहीं बड़ा ताजबाग नागपुर निवासी शेख सोहेल उर्फ भांजा शेख मुखत्यार फरार बताया जा रहा है.

    जानकारी के अनुसार कारंजा के बस स्टैंड समीप के हाईवे पर स्थित संजय मोहनलाल मोटवानी की किराना दूकान में 23 नवंबर की रात पौने दो बजे के करीब अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई थी. दूकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश कर 70 सिगारेट पैकेट, एक डीवीआर मशीन व नगद 4 हजार सहित कुल 21 हजार के माल पर हाथ साफ किया था. 

    कारंजा की दूकान में लगाई थी सेंध 

    प्रकरण की जांच स्थानीय अपराध दल ने शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबिन में वर्धा के पथक ने दो दिन नागपुर में जांच की. आरोपियों का पता लगाकर योजना बनाकर मोमिनपुरा, नागपुर से इमरान के चाय कैंटिंग के सामने से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 25 हजार 153 रुपए का माल जब्त किया गया. इस दौरान आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिसंबर तक पीसीआर सुनाया गया है. 

    आरोपी के खिलाफ अनेक मामले दर्ज है 

    ज्ञात हो कि आरोपी बदमाश होकर उनके खिलाफ नागपुर शहर के विविध पुलिस थाना में तथा जीआरपी नागपुर पुलिस थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी अंतर्गत अनेक मामले दर्ज है. कार्रवाई में थाना नागपुर के पुलिसकर्मी प्रमोद शनिवारे, शंभुसिंह ठाकुर, यशवंत डोंगरे, नाजिर, पंकज ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड, पुलिस निरीक्षक राजपूत, के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल ढोले, अशोक साबले, पुलिस सिपाही निरंजन वरभे, रणजीत काकडे, हमीद शेख, चंदू बुरंगे, राजू तिवसकर, सायबर सेल के दिनेश बोथकर, अनूप कावले ने की.