अस्पताल की खिड़की से फेंका जा रहा कचरा, सेवाग्राम के गायनिक विभाग की इमारत में गंभीर समस्या

    Loading

    वर्धा. सेवाग्राम स्थित कस्तूरबा अस्पताल यह बेहतर सेवा व स्वच्छता के लिए जाना जाता है़ किंतु, पिछले कुछ महीनों से गायनिक विभाग के पिछले हिस्से में कचरे के ढेर दिखाई दे रहे है़ अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजन यह इमारत से ही नीचे खुले में कचरा फेंक देते है़ं सप्ताह में एक बार कचरा उठाने के बावजूद गायनिक विभाग में खिड़कियों से बदबू आ रही है़ इससे मरीजों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होने की संभावना है.

    पिछले हिस्से में कचरे का लगा है अंबार 

    वैसे सेवाग्राम स्थित कस्तूरबा अस्पताल में स्वच्छता की हमेशा सराहना की जाती है़  जगह-जगह कूड़ादान की व्यवस्था भी प्रशासन ने की है़  ऐसे में अस्पताल में मरीज के साथ आने वाले परिजन परिसर में स्वच्छता नहीं बरतने का परिचय हमेशा आते रहता है़ नवनिर्मित गायनिक विभाग की इमारत में पहली तथा दूसरी मंजिल की खिड़कियों से बचा हुआ खाना व अन्य कचरा सीधे लोग बाहर फेंक रहे है़  प्रशासन के निरंतर टोकने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा़  इससे पिछे के हिस्से में कचरे का अंबार लगा हुआ है़ कचरे की सफाई करते प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है.

    खिड़कियों को जाली लगाना जरूरी

    गायनिक विभाग की इमारत बनने को ज्यादा वर्ष नहीं हुए है़ किंतु, इमारत के पिछले हिस्से की बड़े पैमाने पर दुर्गति हो गई है़ अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में कूड़ादान की व्यवस्था की है़ फिर भी लोग खिड़कियों से ही कचरा इमारत के पिछे से फेंक देते है़ इस दौरान इमारत के सज्जों पर पड़ा कचरा उठाना संभव नहीं होने से परिसर में गंदगी फैल रही है़ निरंतर टोकने के बावजूद भी लोग खिड़कियों से कचरा नीचे फेंकने के कारण जाली लगाने की मांग अब की जा रही है.

    सफाई रखना सभी की प्रमुख जिम्मेदारी

    अस्पताल का परिसर स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है़  लेकिन लोग हमेशा ही लापरवाही बरतते दिखाई देते है़ं स्वयं के कचरे को उचित जगह पर ठिकाने लगाने की जरूरत है़ किंतु, जहां जगह मिले वहा कचरा डाल दिया जाता है़ गायनिक विभाग के इमारत के पीछे अस्पताल से फेंका जा रहा कचरा सफाई करते प्रशासन की नाक में दम आ गया है़ परिसर में खुली जगह कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जांग जोर पकड़ रही है.