Electricity for irrigation

    Loading

    हिंगनघाट (सं). रबी मौसम शुरू होने से किसानों ने बुआई कार्य शुरू कर दिया है़ उन्हें फसलों को पानी देने के लिये नियमित बिजली आपूर्ति करना जरूरी है़ इसलिये किसानों को चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग का ज्ञापन समाजसेवी डा़ उमेश वावरे ने जिलाधिकारी को सौंपा़ राज्य का किसान प्राकृतिक समस्या से घिर गया है़ वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे है.

    अतिवृष्टि के कारण गीला अकाल सदृष्य स्थिति बनी है़ अब किसान रबी मौसम में कपास, गेहूं की फसल ले रहे है़ इसके लिये उन्हें पानी की जरूरत रहती है़ परंतु सप्ताह में तीन दिन रात्रि व चार दिन दिन में बिजली आपूर्ति प्रदान की जाती है़ परंतु रात्रि के समय खेत में काम करना जोखिमभरा रहता है.

    किसानों को वन्यजीवों का खतरा रहता है़ इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर किसानों को चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करें. ताकि किसान फसलों को सही तरीके से पानी दे सके़ ज्ञापन सौंपते समय वर्धा जिला विकास आघाड़ी के मनीष कांबले, जीवन उरकुडे, प्रदिप मानिकपुरे, प्रणय पाटिल, प्रवीण मेश्राम, मायासिंग टाक, सोपान कांबले, चंद्रप्रकाश जैस्वाल, किशोर बोरकर, अरूण मारूडकर आदि सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.