MP Ramdas Tadas

    Loading

    वर्धा. बोर व्याघ्र प्रकल्प वर्धा में ही नहीं, बल्कि समूचे देश में प्रसिद्ध हो तथा पर्यटन के तौर बढ़ने के साथ वन संवर्धन करने के लिए केन्द्र सरकार से अतिरिक्त निधि देने की मांग सांसद रामदास तड़स ने की. लोकसभा में अपना मुद्दा उपस्थिति करते हुए सांसद ने कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से बोर व्याघ्र प्रकलप देश में सबसे छोटा व्याघ्र प्रकल्प है.

    केन्द्र शासन ने वर्ष 2016 में देश के 47वां व्याघ्र प्रकल्प के तौर पर बोर व्याघ्र प्रकल्प स्थापित किया. क्षेत्रफल से छोटा होकर भी बोर अभयारण्य से बाघ बड़े प्रमाण में है. एक जंगल से दूसरे जंगल में बोर प्रकल्प के गेट के तौर पर इस्तेमाल होता है. काफी महत्वपूर्ण जगह पर यह प्रकल्प अस्तित्व में होने से वनसंवर्धन क्षेत्र में बोर व्याघ्र प्रकल्प प्रमुख स्थान पर है.

    केन्द्र सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर इस केन्द्रीय योजना के अंतर्गत बोर व्याघ्र प्रकल्प के लिए अतिरिक्त निधि मंजूर करें, जिससे पर्यटन व वनंसर्वधन को मदद होने की बात सांसद ने सदन में कही.