Dengue
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सावंगी मेघे व सेवाग्राम अस्पताल में 300 डेंगू के मरीज भर्ती है. वहीं अन्य निजी अस्पताल में भी बड़े प्रमाण में मरीज भर्ती हो रहे हैं. सामान्य अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरोसिस मशीन खरीदी करें, जिससे मरीजों को प्लेटलेट्स देने की सुविधा उपलब्ध होकर अच्छा उपचार मिल सकेगा. इसके साथ ही निजी रूप से प्लेटलेट्स खरीदी की आवश्यकता होने पर खरीदी कर महात्मा ज्योतिबा फुले योजना के अंतर्गत मरीजों पर उपचार करने के निर्देश जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने दिए.

    जिलाधिकारी कार्यालय में डेंगू समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा़ सचिन ओंबासे, जिला शल्य चिकित्सक डा़ सचिन तड़स, प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी वेदप्रकाश पाठक, सेवाग्राम वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा़ नितिन गगने, सावंगी अस्पताल के प्रशासकीय अधिकारी डा़ अभ्युदय मेघे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल जाधव, वर्धा नगर परिषद के मुख्याधिकारी देवलीकर, आर्वी, हिंगनघाट, सेलू नगर पंचायत के मुख्याधिकारी उपस्थित थे.

    गटर, नाली व घरों में कीटनाशक का होगा छिड़काव

    नगर परिषद व ग्रामपंचायत क्षेत्र के जिस परिसर में डेंगू बीमारी का प्रमाण अधिक पाया जा रहा है, ऐसे परिसर को नगर परिषद अधिकारी, नगर सेवकों ने खुद प्रत्यक्ष भेंट देकर स्वच्छता संबंधित मुआयना कर लोगों में जनजागृति करें. इसके लिए सेवाग्राम, सावंगी व सामान्य अस्पताल द्वारा डेंगू बीमारी के मरीजों की सूची मांगे. सभी नगर परिषद ग्रामपंचायत क्षेत्र में शनिवार को सूखा दिन मनाए. उसके साथ जमा गटर, नाली व घरों में दवा का छिड़काव करने के निर्देश देशभ्रतार ने दिए. 

    कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना

    नागपुर, गड़चिरोली, गोंदिया व भंडारा जिले में डेल्टा के मरीज पाए गए हैं, जिससे कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना नकारी नहीं जा सकती. इससे नगर परिषद कोविड जांच बढाएं व नगर परिषद के स्कूल, जिप स्कूलों में कोविड सेंटर व होम क्वारंटाइन कक्ष तैयार करें. जिला शल्य चिकित्सक ने आक्सीजन आपूर्ति, पर्याप्त प्रमाण में बेड उपलब्ध करें. आक्सीजन व वेंटिलेटर सहित बाल कोविड कक्ष तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए.