क्रिकेट सट्टा अड्डे से 1.36 लाख का माल जब्त, 10 के खिलाफ FIR दर्ज

    Loading

    वर्धा. चोरी छुपे खेले जा रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की़  इसमें दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके मौके से 1 लाख 36 हजार रुपयों का माल जब्त किया. उक्त कार्रवाई कारंजा के वार्ड क्रं.16 में की गई.

    जानकारी के अनुसार अभिजीत पेटकर के निवास पर भारत विरुध्द न्यूजीलंड के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा चल रहा था. ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर पैसे लगाये जा रहे थे़  इसकी भनक लगते ही अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की़  अमरावती जिले के आमनेर निवासी अभिजीत अरुण पेटकर (33) यह विनोद जीवरकर के यहां किराये से निवासित है़ मुख्य बुकी संजय उदापुरकर यह अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम से मैच की अपडेट दे रहे थे़ जबकि ग्राहक आरोपी योगेश इंगोले, धरमसिंग बावरी, माही विजय पिपला, रितू परवानी, निकेश चावके, राहुल भांगे, मिथुन बावरी यह मोबाइल पर संपर्क में थे़ यहां संपूर्ण ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा था़ पुलिस ने कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

    मौके से पेटकर को लिया हिरासत में

    मौके से एक लैपटॉप कीमत 40 हजार रुपये, एक कॉल मास्टर मशीन फोन रिसीवर कीमत 60 हजार रुपये, कॉल रिकॉर्डर, दो हेडफोन, एक मोबाइल, 11 छोटे मोबाइल, नकद 10 हजार 430 रुपये व अन्य सामग्री सहित कुल 1 लाख 36 हजार 330 रुपयों का माल जब्त कर लिया़  मौके से अभिजीत पेटकर को हिरासत में ले लिया़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे के मार्गदर्शन में एलसीबी प्रमुख संजय गायकवाड के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पीएसआय अमोल लगड के नेतृत्व में पुलिसकर्मी श्रीकांत खड़से, हमीद शेख, निरंजन वरभे, चंद्रकांत बुरंगे, रणजीत काकडे, मनिष कांबले, साइबर सेल के अनुप कावले ने अंजाम दिया.