Gambling Den

    Loading

    वर्धा. बिगबैश 20-20 क्रिकेट मैच पर चल रहे ऑनलाइन जुआ अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार व अन्य सामग्री सहित कुल 25 लाख 73 हजार 950 रुपयों का माल जब्त किया. पुलिस ने 19 के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त अड्डा कच्ची लाइन के ऑटो स्टैंड के पास चल रहा था.

    एलसीबी के दस्ते को जानकारी मिली की फुलफैल निवासी आसिफ शेख व दयालनगर निवासी निखिल पंजवानी के साथ मिलकर बिगबैश 20-20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन जुआ चल रहा है. पुलिस दस्ते ने कार्रवाई करते हुए फुलफैल निवासी आसिफ शेख मेहबूब शेख (40), निखिल पंजवानी (32) मोबाइल पर ग्राहकों के साथ ऑनलाइन जुआ खेलने की बात सामने आयी.

    पुलिस ने आसिफ शेख, निखील पंजवानी, जय भगत, शम्मू सेठ, केलझर निवासी फारूख, श्याम चावरे, शाहीद, सुरज नगराले, सतीश, चिरंजीव, संदीप वानखेड़े, प्रशांत डेकाटे, समीर मडिया, विवेक पाटमासे, अंडा दिनेश पंजवानी, हसिम शाह, लखन चव्हाण, सेलू निवासी महादेव व अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने मोबाइल, कार क्रमांक एमएच 32 एएस 4373, 24  हजार 950 की राशि सहित कुल 25 लाख 73 हजार 950 का माल जब्त कर आसिफ शेख व पंजवानी को गिरफ्तार किया.