Liquor seized, Nagpur Road

    वर्धा. पुलिस ने जाल बिछाकर शराब और कार समेत 5 लाख 78 हजार रुपए की शराब जब्त की गई. इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया़ जानकारी के अनुसार पुलिस को शराब की अवैध ढुलाई किए जाने के बारे में जानकारी मिलने पर नागपुर रोड पर जाल बिछाया गया़ इस दौरान मेजवानी होटल के सामने कार क्रमांक एमएच 40 केआर 853 पर संदेह जाने से तलाशी ली गई़, जिसमें 1 लाख 78 हजार 900 रुपए की शराब पायी गई़ पुलिस ने शराब और कार समेत 5 लाख 78 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है.

    आरोपी नागपुर निवासी अभिषेक नयन चिंतलवार(24), गणेश गणपत हजारे(32), बादल दिवाकर धावणे(32) को गिरफ्तार किया़ यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके के मार्गदर्शन में संजय गायकवाड, अपराध शाखा प्रमुख महेंद्र इंगले के निर्देशानुसार पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड, संतोष दरगुडे, राजेश तिवसकर, संघसेन कांबले, विकास अवचट, राकेश आष्टनकर व अपराध शाखा की टीम ने की.