Tadas

    Loading

    वर्धा. केंद्र सरकार के पत्र के अनुसार 15 वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार नॉन मिलियन प्लस के अंतर्गत सन 2021-22 इस आर्थिक वर्ष का प्रथम हफ्ता राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने वितरित किया़  विविध कार्यों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के वर्धा, देवली, पुलगांव, आर्वी, हिंगनघाट, सिंदी रेलवे, नगर पंचायत सेलू, समुद्रपुर, आष्टी, कारंजा में विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराया है. केंद्र सरकार के पत्रानुसार महाराष्ट्र सरकार, नगर विकास विभाग की ओर से 24 दिसंबर को प्रसिद्ध सरकारी निर्णयानुसार अबंधनकारक/मूलभूत अनुदान का हफ्ता वितरित किया गया. यह जानकारी सांसद रामदास तड़स ने दी है.  

    मूलभूत अनुदान का प्रथम हफ्ता वितरित

    15 वे वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार प्राप्त मूलभूत अनुदान का प्रथम हफ्ता वितरित किया़  इसमें वर्धा नप को 91 लाख 26 हजार 790 रुपए,  आर्वी  नप को 37 लाख, 19 हजार 603 रुपये, हिंगनघाट नप को 1 करोड़ 87 लाख 63 हजार 396 रुपये, पुलगांव नप को 28 लाख 82 हजार 592 रुपए, देवली नप को 16 लाख 36 हजार 325 रुपए, सिंदी रेलवे नप को 12 लाख 36 हजार 40 रुपये, सेलू नपं को 11 लाख 63 हजार 409 रुपए, समुद्रपुर नपं को 6 लाख 51 हजार 892 रुपए, आष्टी नपं को 9 लाख 83 हजार, कारंजा नपं को 11 लाख रुपयों का निधि वितरित किया गया है.  

    उचित जगह पर खर्च हो प्राप्त निधि : सांसद तड़स 

    सांसद तड़स ने कहा कि वर्तमान स्थिति में वर्धा जिले में अधिकांश जगह नप का कार्यकाल समाप्त होने से प्रशासक नियुक्त किए है़ केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है़  प्राप्त निधि विनियोग प्रशासन ने अच्छे तरिके से करना जरूरी है़  इसे उचित जगह पर निधि खर्च करने की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासक की होगी.