exam
File Photo

    Loading

    वर्धा. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग में गुट (ड) संवर्ग के विभिन्न पदों के लिए भरती परीक्षा 31 अक्टूबर को ली जा रही है़ जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र तैयार है. यहां 6 हजार 930 परीक्षार्थी दोपहर 2 से 4 बजे के दौरान पर्चा हल करेंगे़ सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रों पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की पैनी नजर रहेगी़  राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है़ इसके पहले गुट (क) प्रवर्ग के लिए 24 अक्टूबर को परीक्षा ली गई. इसके पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 व 26 सितंबर को दो पर्चे लिये जाने थे, परंतु परीक्षार्थियों को प्राप्त प्रवेशपत्र में गड़बड़ी सामने आयी थी़  अनेकों को दूसरे प्रांत तथा विदेश में परीक्षा केंद्र मिलने के प्रवेशपत्र प्राप्त हुए थे.

    इसके खिलाफ आवाज उठाने पर परीक्षा के एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री ने एक्जाम रद्द करने की घोषणा करने से परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी बार परीक्षा का नियोजन किया. 24 अक्टूबर को (क) प्रवर्ग के लिए ली गई परीक्षा में भी कुछ ठिकानों पर गड़बड़ी की बात सामने आयी है़  31 अक्टूबर को ली जाने वाली गुट (ड) प्रवर्ग के लिए ली जाने वाली परीक्षा की ओर सभी की नजरें लगी है.  

    इन पदों के लिए ली जा रही है एक्जाम

    31 अक्टूबर को गुट (ड) संवर्ग के सिपाही, कक्षसेवक, बाह्यरुग्ण सेवक, अपघात विभाग सेवक, प्रयोगशाला परिचर, रक्तपेढ़ी, दंत सहायक, सहायक व अन्य कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी़ परीक्षार्थी विभाग की साइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते है़  इसकी कापी साथ रखना जरूरी है़  केंद्र पर आते समय पैन कार्ड, आधारकार्ड, वाहन लाइसेंस, मतदाता पहचानपत्र, छायाचित्र होने वाला राष्ट्रीयकृत बैंक का पासबुक आदि में से कोई भी एक पहचानपत्र सबूत के तौर पर पेश करना अनिवार्य रहेंगा़  नीले अथवा काली स्याही का बॉलपेन परीक्षार्थी के पास रहना जरूरी है. 

    इन केंद्रों का किया गया है समावेश

    रविवार को होने जा रही परीक्षा के लिए वर्धा के न्यू इंग्लिश हाईस्कूल, बजाज कालेज आफ साइंस, अग्रग्रामी हाईस्कूल पिपरी (मेघे), श्रीकृष्णदास जाजू ग्रामीण सेवा महाविद्यालय पिपरी (मेघे), जीएस कालेज आफ कामर्स, यशवंत महाविद्यालय, न्यू आर्ट कामर्स एंड साइंस कनिष्ठ महाविद्यालय, केसरीमल गर्ल्स हाईस्कूल, आनंदराव मेघे विद्यालय बोरगांव (मेघे), भारत ज्ञान मंदिरम एंड जूनियर कालेज, सुशिल हिम्मतसिंगका विद्यालय, रत्नीबाई विद्यालय, यशवंत हाईस्कूल एंड जूनिअर कालेज वायगांव (निपानी), लोक विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, चेतना आईटीआई कालेज, शंकरप्रसाद अग्निहोत्री कालेज आफ इंजीनियरिंग, अग्निहोत्री स्कूल आफ टेक्नालाजी तथा सेलू के यशवंत महाविद्यालय, समुद्रपुर के विद्या विकास कनिष्ठ विद्यालय, पुलगांव के अग्निहोत्री कालेज आफ इंजीनियरिंग, रंगलाल केजडीवाल हाईस्कूल एवं देवली के जनता हाईस्कूल, नगर परिषद हाईस्कूल सहित कुल 25 केंद्र तैनात किये गए है़  केंद्रों पर केंद्रप्रमुख सहित वैद्यकीय अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारियों का विशेष ध्यान रहेगा. 

    कोरोना नियमों का होगा पालन

    परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर तथा पर्चा हल करते समय मास्क लगाना अनिवार्य है़  केंद्र पर भीड़ ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे़  कोरोना से जुड़े अन्य नियमों का पालन करना होगा़  दिये गए समय के करीब एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवायै है. परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इस पर ध्यान दिया जाएगा. 

    -डा़ सचिन तड़स, जिला शल्य चिकित्सक.