Wardha Nagar Parishad

    Loading

    वर्धा. चुनाव आयोग के आदेशानुसार नगर रचना कार्यक्रम पर अमल किया जा रहा है़ हाल ही में प्रभाग रचना का प्रारूप प्रकाशित करके आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए थे़ इसके बाद 28 नागरिकों ने आपत्ति जताते हुए सुझाव दर्ज किए. शनिवार को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार की अध्यक्षता में प्रभाग रचना पर सुनवाई होने वाली है़ इसके बाद आपत्ति एवं सुझावों के संबंधित अभिप्राय चुनाव आयोग की ओर भेजा जाएगा.

    प्रशासक के नेतृत्व में चल रहा काम

    दिसंबर 2021 में वर्धा नगर परिषद के साथ सही हिंगनघाट, देवली, पुलगांव, सिंदी रेलवे, आर्वी नप का कार्यकाल समाप्त हो गया है. सभी जगह नियुक्त प्रशासक के नेतृत्व में कामकाज चल रहा है़ चुनाव के लिए नए से प्रभाग रचना करना अनिवार्य है़ सुबह 11 बजे से चरण-चरण में सभी नप संबंधित प्रभाग रचना पर सुनवाई होगी़ जिन्होंने आपत्तियां दर्ज की है, उन्हें सुनवाई में उपस्थित रहने सूचित किया गया है.

    6 जून को दी जाएगी अंतिम मान्यता

    सुनवाई के दौरान प्रभाग रचना पर आपत्ति व सुझावों पर जिलाधिकारी ने दिया अभिप्राय राज्य चुनाव आयुक्त के पास भेजा जाएगा़  उक्त अभिप्राय संबंधित रिपोर्ट 30 मई तक भेजना अनिवार्य है़ तत्पश्चात चुनाव आयोग द्वारा 6 जून तक प्रभाग रचना को अंतिम मान्यता प्रदान की जाएगी.