Encroachment

    Loading

    वर्धा. सावंगी रोड पर संत संताजी जगनाडे महाराज चौक से सावंगी टी पॉइंट तक का महामार्ग फिर अतिक्रमण की चपेट में आ गया है़  दयालनगर परिसर में कुछ लोगों ने सरकारी जगह पक्का अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है़  उल्लेखनीय यह कि, कुछ ही वर्ष पूर्व महामार्ग के निर्माणकार्य के लिए इस परिसर का अतिक्रमण हटाया गया था.

    पुन: अतिक्रमण जस के तस होने की वजह से भविष्य में यातायात की समस्या में निर्माण होकर दुर्घटनाओं का प्रमाण निश्चित ही बढ़नेवाला है़  बजाज चौक स्थित आचार्य विनोबा भावे उड़ानपुल स्थित संत जगनाडे महाराज चौक से सावंगी टी पॉइंट तक का मार्ग नेशनल एथोरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई) के अंतर्गत आने से कुछ ही वर्ष पूर्व निर्माणकार्य किया गया़ इस मार्ग पर पहले से ही अतिक्रमण की समस्या गंभीर है़ जिससे निर्माणकार्य में बाधा बन रहा अतिक्रमण हटाया गया था़  महामार्ग का कार्य पूर्ण होने के बाद प्रशासन की अनदेखी होने से लोगों ने फिर सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया है.

    ट्रैफिक की समस्या हुई गंभीर

    सावंगी रोड तथा बोरगांव रोड का एनएचएआई के अंतर्गत निर्माणकार्य हुआ है़ महामार्ग के दोनों छोर से नालियों का निर्माण किया गया़  किंतु इस नाली के सामने की जगह तक दूकानदारों तथा नागरिकों ने अतिक्रमण कर लिया लिया है़ रेलवे स्टेशन के छोर से लोगों ने बड़ी संख्या में ठेले लाकर रख दिए है़ं अधिकतर ठेले खाली होने की जानकारी है़ मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक की समस्या गंभीर होते जा रही है.