अनदेखी: डिवाइडर के बायपास मार्ग की मरम्मत करें, आए दिन घट रही दुर्घटनाएं

  • युवा परिवर्तन ने दी आंदोलन की चेतावनी

Loading

वर्धा. सड़क पार करने के लिए डिवाइडर के बीच छोड़े बायपास मार्ग पर अनेक जगह गड्ढे है़ं  मार्ग के दूसरी छोर पर वाहन ले जाते समय आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है़ं  किंतु, समस्या की ओर संबंधित प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ जल्द मरम्मत कार्य कर गड्ढे बुझाएं अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी युवा परिवर्तन की आवाज संगठन ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की है़  शहर में गत कुछ वर्षों में विभिन्न मार्गों का सीमेंटीकरण किया गया.

कुछ जगह नए से रास्तों की खुदाई कर भूमिगत गटर योजना का कार्य शुरू किया़  मुख्य मार्ग जैसे आर्वी नाका से जुना पानी चौक, आर्वी नाका से छत्रपति शिवाजी चौक, छत्रपति शिवाजी चौक से धुनिवाले मठ इस प्रकार रास्तों का कार्य हुआ है़  इस दौरान मार्ग के डिवाइडर से दूसरी छोर जाने के लिए बायपास रास्ता छोड़ा है़ जहां विभिन्न जगहों पर गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है़ं  जिससे जल्द से जल्द बायपास मार्ग की मरम्मत करें, ऐसी मांग जोर पकड़ रही है. 

जानलेवा साबित हो रही खामियां

एक ओर मार्ग का सीमेंटीकरण किया जाने से रास्ते चकाचक हो गए है़ं  लेकिन निर्माणकार्य के दौरान छोड़ी खामियां जानलेवा साबित हो रही है़  इन छोटी सी खामियों की वजह से दुर्घटना को न्योता मिल रहा है़  दुर्घटना होकर अगर किसी की जान गई तो इसके लिए जिम्मेदार संबंधित प्रशासन रहेगा, ऐसा भी निवेदन में कहा गया है.

8 दिनों में कार्य पूर्ण करें

डिवाइडर के बीच गड्ढे बुझाकर वहां गड्टु लगाए जाए, ताकि मार्ग से गुजरते समय वाहनधारकों को परेशानी न हो़  यह कार्य 8 दिनों के भीतर पूर्ण नहीं किया तो प्रशासन के खिलाफ निषेध आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी युवा परिवर्तन की आवाज संगठन द्वारा दी गई है़  निवेदन देते समय संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रितेश इंगले, संपर्क प्रमुख सोनू दाते, कोषाध्यक्ष अक्षय बालसराफ सोशल मीडिया प्रमुख वृषभ मेंधुले, समीर बेलखोडे, अभिषेक मानकर, नेहाल वसू  आदि उपस्थित थे.