सीमा क्षेत्र के नाम पर झाड़ा पल्ला, नप व ग्रापं प्रशासन की अनदेखी से रोष

    Loading

    वर्धा. दयालनगर स्थित निरंकारी भवन रोड, साईं अपार्टमेंट के परिसर की कालोनी इन दिनों गंदगी से पटी दिखाई देती है़  यह क्षेत्र नगर परिषद तथा ग्रामपंचायत की सीमा पर स्थित होने से दोनों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमारी सीमा यहां तक नहीं आती़  समस्या का निवारण करने कहां जाए, यह सवाल नागरिकों के सामने उपस्थित हुआ है़  परिसर में फैल रही गंदगी में नागरिक रहने पर मजबूर हो गए है़.

    गुटविकास अधिकारी से की शिकायत

    परिसर की समस्या का निवारण नहीं होते देख नागरिकों ने इसके बारे में सामाजिक कार्यकर्ता रवि संगतानी को जानकारी दी़  इस दौरान संगतानी के नेतृत्व में गुटविकास अधिकारी के पास शिकायत की है़  इसमें कहा है कि, प्रकाश विधानी के घर के बाजू में कच्चा मार्ग है़  परिसर में नाली नहीं होने के कारण वहीं गंदा पानी जमा हो रहा है़  इसमें मच्छर, सांप, कीट निकलने से हमेशा डर बना रहता है़  स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय आवागमन में परेशानी होती है.  

    समस्याओं का नहीं निकाला जा रहा हल 

    ग्रामपंचायत बोरगांव में जाकर शिकायत करने पर उन्होंने यह परिसर उनकी सीमा में नहीं होने की बात कही़  इसके बाद जब नागरिक नगर परिषद में गए वहां से भी यह सीमा उनकी क्षेत्र में नहीं आने की जानकारी दी गई़  इससे समस्या का निवारण कर परिसर में पक्की सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है़  निवेदन देने वालों में कन्हैया नावानी, संजय शादीजा, अनुप साहू, बंटी विधानी, विजय बुधरानी, शुभम वैद्य, संजय खत्री, गजानन सोनुले, एसके रफीक, एसएस खान, टीजे कुरैशी, दिनेश विधानी, देवराव चनेकार, ओम बुधरानी, प्रकाश विधानी, प्रकाश आहूजा आदि उपस्थित थे.