File Photo
File Photo

    Loading

    देवली (सं). रबी मौसम के चना फसल के लिए वातावरण अनुकुल रहा तो भी इस फसल पर बड़े प्रमाण में मर व उथली रोगों का संक्रमण हुआ है. साथ में इल्लियों का भी संक्रमण नजर आने से चना फसल का उत्पादन घटने की संभावना निर्माण हो रही है. इसे लेकर किसानों की फिर चिंता बढ़ गई है.  इसे नियंत्रित करने के लिए किसानों की ओर से उपाय योजना पर जोर दिया जा रहा है.

    इस वर्ष रबी मौसम में बड़े प्रमाण में चना फसल की बुआई की गई है. इस यह फसल अब अच्छी स्थिति में होते समय इस फसल पर मर रोग व उथली रोग व कीटों का संक्रमण हुआ है, जिससे हरीभरी यह फसल सूख रही है, जिससे उत्पादन घटने का भय निर्माण हो गया है. 

    फिर संकट में आये किसान

    इस दौरान किसानों की ओर से उपाय योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है. बताया जा रहा कि मर रोग पर नियंत्रण करना असंभव होने से किसानों को नई समस्या सामने आ रही है. रोग के कारण उत्पादन में कमी आने की संभावना है, जिससे एक बार फिर किसान संकट में पड़ गए है.