
आर्वी (सं). गत कुछ दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे अनेक क्षेत्र में बाढ़ की परिस्थिति निर्माण हो गई. खेती फसलों के साथ नागरिकों का भी बड़े प्रमाण में नुकसान हुआ है. इस नुकसान का पूर्व पालकमंत्री सुनील केदार ने निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व विधायक अमर काले ने तुरंत मदद देने की मांग की. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अतिवृष्टि निरीक्षण समिति गठित की गई. जिले के पूर्व पालकमंत्री सुनील केदार समिति प्रमुख है.
केदार व आर्वी विस के पूर्व विधायक अमर काले की उपस्थिति में तहसील के ठाणेगांव, आष्टी तहसील के छोटे आर्वी व आष्टी शहर तथा आर्वी तहसील के जलगांव, शिरपुर, पिपंलगांव, रोहणा व सोरटा गांव में जाकर नुकसान का निरीक्षण किया.
संबंधित विषयों पर अधिकारी के साथ चर्चा करके तुरंत पंचनामा कर प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए. उक्त समय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज चांदुरकर, पदाधिकारी, कासर्यकर्ता मौजूद थे.