ट्रेजरी के 16 कर्मियों को चालान

    Loading

    वर्धा. आरटीओ ने शुक्रवार की सुबह 16 ट्रेजरी कर्मियों को चालान थमा देने तणाव की स्थिति उत्पन्न हुई. कार्रवाई के विरोधमें ट्रेजरी कर्मचारी सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले है.

    आरटीओ कार्यालय ने अपने बिल ट्रेजरी के पास मंजूरी के लिए भेजे. उक्त बिलों में विविध खामियां निकाली गई़ इससे आरटीओ अधिकारियों ने ट्रेजरी कार्यालय के समक्ष मुहिम आरंभ कर दी़ सुबह 9.45 बजे एआरटीओ का दल ट्रेजरी कार्यालय के सामने खड़ा हुआ.

    यहां जांच में अनेक कर्मियों के पास कागजात की कमी होने से उन्हें चालान थमाए गए़ 1,000 से लेकर 15,500 रु़ तक चालान दिये गए़ महिला कर्मी राऊत को सर्वाधिक, सुनील लंगडे को 7,000 और अन्य कर्मियों को 5 से 8,000 का चालान ठोंका गया. 16 कर्मियों से 52,000 रु़ जुर्माना वसूला गया.