Tadas

  • सांसद रामदास तडस ने कहा, दिवाली स्नेह मिलन समारोह हुआ

Loading

वर्धा. महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा वर्धा जिला की ओर से दिवाली स्नेह मिलन समारोह बुधवार को यमुना लॉन में हुआ़ कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस ने कहा कि, कोई भी समाज अगर एकत्रित रहा तो अपना लक्ष्य पूर्ण कर सकते है़ं आगामी समय में समाज ने एकता की ताकत दिखानी चाहिए़ इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज एकत्रित होकर एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है़ समाज का भव्य सम्मेलन नागपुर में इसके पहले आयोजित किया था़ उससे भी बड़ा सम्मेलन 2023 में आयोजित किया जाएगा.

स्नेह मिलन समारोह में अतिथि के रूप में सांसद तडस के अलावा महासचिव डा़ भूषण कर्डिले, कोषाध्यक्ष गजुनाना शेलार, पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, पूर्व विधायक राजू तिमांडे, राजेश बकाने, बलवंत मोटघरे, नाना ढगे, रवि बालपांडे, प्रवीण हिवरे, मिलिंद भेंडे, पूर्व नगराध्यक्ष अतुल तराले, प्रशांत सव्वालाखे, अनिल देवतारे, जगदीश वैद्य, शोभा रा. तडस, पुष्पा डयगव्हाने, स्नेहा देवतारे, नयना झाडे,  तेली समाज के सभी शाखीय तेली समाज महिला मंडल तथा विदर्भ व जिले से आनेवाले अन्य समाज भूषण पदाधिकारी व समाज के नागरिक उपस्थित थे़  कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा वर्धा जिला युवक आघाडी की ओर से 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया गया. 

राजनीति को दूर रहकर सामाजिक कार्य करें

गजुनाना शेलार व भूषण कर्डिले ने अपने संबोधन में समाज में एकजुट रहने का आह्वान किया़ उन्होंने कहा, सामाजिक कार्य करते हुए राजनीति को दूर रहें. साथ ही तेली समाज का इतिहास उन्होंने बताया़  प्रास्ताविक जिला अध्यक्ष अतुल वांदीले ने किया़  कार्यक्रम के आयोजन व नियोजन में जिला अध्यक्ष व युवक आघाडी कार्याध्यक्ष अतुल वांदीले, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन पिसे, नीलकंठ पिसे, सुधीर चाफले, चंद्रकांत चामटकर, किशोर गुजरकर, अभिषेक उराडे, विशाल उराडे, वैभव तिजारे, चंदू वाघमारे, महेश हटवार, शार्दुल वांदिले, दीपक भुते आदि ने सहयोग किया.