Sunil Kedar
सुनील केदार

    Loading

    वर्धा. जिले के पालकमंत्री सुनील केदार ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति अत्यंत गंभीर है़  द्वेष की राजनीति, जाति व धर्म में विवाद, लोगों में असंतोष पैदा करके गंदी राजनीति की जा रही है़ भाजपा के इस षड्यंत्र को रोकना अत्यंत जरूरी है़  सभी जाति, धर्म के लोगों ने एकत्रित आकर खुशी-खुशी रहकर विकास की राह पर चलना चाहिए़ राष्ट्रपिता ने दिया संदेश, संविधान में बंधे इस देश में स्वतंत्रता से हर व्यक्ति रह सके, ऐसी व्यवस्था निर्माण करनी जरूरी है़ सांसद राहुल गांधी के आदेश पर कांग्रेस की विचारधारा समाज के जनमानस व तबके तक पहुंचाने का प्रयास प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से होगा.

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को शुक्रवार से सेवाग्राम के यात्री निवास में शुरूआत हुई़ उद्घाटन कांग्रेस के नेता सांसद राहुल गांधी के आनलाइन संबोधन से हुआ.  

    स्वराज्य व सर्वोदय के मार्ग पर आघात : राव 

    प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सचिन राव ने कहा कि कांग्रेस ने स्वराज्य तथा सर्वोदय का मार्ग दिया है़  इस मार्ग पर आज आघात किया जा रहा है़ धर्मांध, हुकूमशाही प्रवृत्ति के लोग  इस पर हमला कर विभाजनवादी राजनीति कर रहे है़ं  संपूर्ण कांग्रेस पार्टी इसके विरुध्द संघर्ष कर रही है़ प्रशिक्षण यह इस संघर्ष का अहम अंग है़ यहां से संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से दो सौ से ढाई सौ सदस्य उपस्थित थे़  शिविर का प्रास्ताविक अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सचिन राव ने किया़  संचालन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिन हर्षवर्धन सपकाल ने किया़  

    15 तक चलेगा विचार मंथन

    प्रशिक्षण शिविर 15 नवंबर तक चलेगा़ इसमें कांग्रेस की विचारधारा, गांधी विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा़  कांग्रेस की आगामी नीतियों पर विचार मंथन होगा़  इस प्रसंग पर अभा कांग्रेस कमिटी के महासचिव केसी वेणूगोपाल, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस कमेटी के सचिव वामशी रेड्डी, सचिव तथा महाराष्ट्र प्रभारी बीएन संदीप, योगेंद्र पाटिल आदि उपस्थित थे़  जिला कांग्रेस कमेटी ने अतिथियों का सत्कार किया.