Court
File Pic

Loading

वर्धा. पैंथर चौक स्थित प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा जमाने के प्रकरण में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश श्यामलाल जयस्वाल को हिरासत में ले लिया है. इसमें उसकी 13 सितंबर तक पुलिस कस्टडी प्राप्त कर ली है. इसके पहले मारवाडी मोहल्ला स्थित प्रॉपर्टी के प्रकरण में जयस्वाल को दो बार पुलिस कस्टडी मिल चुकी है.

अब पैंथर चौक स्थित डा. तपलशेट्टी सत्यनारायण नायडू के मालकियत का प्लाट शिट क्रं.20 नगर भूमापन क्रमांक 3/41 इस प्रॉपर्टी प्रकरण में जयस्वाल को गिरफ्तार कर लिया है. प्रकरण में इसके पहले पीयूष जैन व कमलाकर सायंकार को हिरासत में लिया था़ दोनों को शुक्रवार को बेल पर रिहा कर दिया गया है.  

प्रापर्टी की जालसाजी का मामला

प्रकरण में मुख्य आरोपी राजेश जयस्वाल को न्यायालय में पेश करने पर उसे 13 तक पीसीआर सुनाया गया है. उसके खिलाफ अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा अड्डा चलाने के मामले दर्ज है़. प्रकरण में आगे की जांच वरिष्ठों के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक कांचन पांडे के निर्देश पर संतोष जयस्वाल, गजानन काले, शैलेश भालशंकर, निकेश गुजर, कुनाल डांगे, स्वप्नील भारद्वाज, आशीष महेशगौरी, प्रतीक नगराले, ज्योत्स्ना रोकडे कर रहे है़.