EPS-95 सम्मेलन में हों शामिल, पेंशनधारकों से राऊत का आह्वान

    Loading

    वर्धा. ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से 19 दिसंबर को लखनौ में महासम्मेलन आयोजित किया गया है़ सम्मेलन में हजारों की संख्या में पेंशनधारकों उपस्थित रहने का आह्वान राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक राऊत ने किया है़ स्थानीय भारतीय मजदूर संघ के सभागृह में राऊत की अध्यक्षता में हुई सभा में राऊत ने कहा कि संगठन की ओर से अनेक आंदोलन किए गए.

    350 से 400 संसद सदस्यों को निरंतर निवेदन देकर अपनी समस्याओं की जानकारी दी़ प्रधानमंत्री ने 2 बार आश्वासन भी दिया़ किंतु मांग पूर्ण नहीं हुई है़ प्रति माह लगभग 5000 ज्येष्ठ वृद्ध पेंशन धारकों की मौत हो रही है, जिससे सरकार से तुरंत न्याय देने की मांग की गई़ लखनौ स्थित अधिवेशन के माध्यम से पेंशनधारक शक्तिप्रदर्शन करेंगे.

    समिति के नेताओं ने किया जरूरी मार्गदर्शन 

    कार्यक्रम में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेता विदर्भ सचिव सतीश देशमुख, महिला फ्रंट पश्चिम भारत मुख्य समन्वयक सरिता नारखेडे, मुख्य समन्वयक विलास पाटिल, कोषाध्यक्ष बीएस नारखेडे, जेजे गरकल, एपी जिराफे, धरम सिंग द्वारा उपस्थितों को मार्गदर्शन किया गया़  सभा में संचालन कोपरकर तथा आभार सुरेश तिवारी ने माना़  इस समय वंजारी, चंद्रखेड़े, गांगुलवार, विनायक धबधबे पटेल, नायडू, दांडेकर, वैरागडे, गडोले, मानकर, पाचकवड़े, पाठक समेत 100 से 125 पेंशन धारक उपस्थित थे.