Leopard attacked 5 year old child in Maharashtra's Satara
File

Loading

समुद्रपुर. तहसील के बल्लारपुर (नारायणपुर) में रात के समय खेत में बंधी भैंस व बछड़े पर तेंदुए ने हमला कर अपना शिकार बनाया. घटना से परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है. बल्लारपुर, बोपापुर, नारायणपुर, खांबाडा इन गांवों की नदी किनारे बड़े प्रमाण में खेती है. उसके साथ परिसर में घनी झाड़ियां होने से शिकार की खोज में तेंदुए व वन्यजीव नदी तट के गांवों में आते है.

बल्लापुर निवासी किसान बलीराम वैद्य ने भैंस व बछड़े को खेत स्थित तबेले में बांधकर रखा और वे घर चले गए. रात के समय तेंदुए ने खेत में घुसकर भैंस व गाय पर हमला कर शिकार किया. सुबह जब किसान वैद्य खेत गए तब उन्हें घटना पता चली. घटना से परिसर में दहशत फैली हुई है. जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. किसान को आर्थिक मदद देने की मांग की जा रही है.