Leopard

Loading

आर्वी (सं). शिकार की तलाश में भटका तेंदुआ अचानक खेत स्थित कुएं में गिर गया़ यह बात पता चलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची़ ग्रामीणों की मदद से करिब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तेंदुए को सही सलामत सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया़ उपरोक्त वाकया सोमवार को सारंगपुरी में सामने आया़ गर्मी के दिनों में वन्यजीव पानी व शिकार की तलाश में खेत व गांवों की ओर रुख अपनाते है.

27 मार्च की देर शाम आर्वी वन परिक्षेत्र में आने वाले सारंगपुरी परिसर में शिकार का पीछा करते हुए तेंदुआ साहेब दुधे के खेत स्थित कुएं में जा गिरा़ यह बात पता चलते ही ग्रामीणों ने मौके पर भीड़ की़ सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी एनएस जाधव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे़ 40 से 45 फिट गहरे कुएं में तेंदुआ दिखाई दिया़ उसे बाहर निकालने की चुनौती वन विभाग के सामने थी़ तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया़ उचित नियोजन के साथ रेस्क्यू आरंभ हुआ़ खटिये को रस्सी बांधकर कुएं में छोड़ा गया़ करिब दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम को सफलता प्राप्त हुई.

सही सलामत जंगल की दिशा में छोड़ दिया

खटिये पर तेंदुए को ऊपर लाया गया़  इसके पहले पुलिस व वनकर्मियों ने परिसर खाली करवाया दिया़ ताकि कोई अनुचित घटना न घटे़  पश्चात सही सलामत तेंदुए को बाहर निकालकर जंगल की दिशा में छोड़ दिया़  कार्रवाई को वनपरिक्षेत्र अधिकारी एनएस जाधव के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक पीएम तंबाखे, पिंपलखुटा के क्षेत्र सहायक एसडी भेंडे, रोहना के क्षेत्र सहायक वीआर आडे, पारगोठान के बीट रक्षक शिवाजी सावंत, वनरक्षक सीपी निघोट, जीएम धामंदे, डीएम दुर्वे, जेबी शेख, एसबी भालेराव, आरएस राठौड़, डीजी भोसले, सामाजिक वनीकरण के सीटी शेंडे, वनकर्मी व ग्रामीणों ने अंजाम दिया.