petrol
File Pic

    Loading

    वर्धा. इन दिनों पंप पर कम पेट्रोल मिलने की शिकायतें ग्राहकों से प्राप्त हो रही है़ वाहन में पेट्रोल भरते समय 20 का आंकड़ा दिखाई देता है, लेकिन इसके बाद के आंकड़े धीमी गति से दिखाए देते है़ इसके पिछे कारण क्या है, यह प्रश्न नागरिकों ने उपस्थित किया जा रहा है़ ग्राहक ने संबंधित कर्मचारी के पास शिकायत करने पर मालिक के पास जाने की सलाह दी जाती है.

    शुरूआत में 1 से 20 प्वाइंट पेट्रोल कम दिया जाता अथवा नहीं मिलने का संदेह ग्राहकों ने व्यक्त किया है़ नागरिकों की निरंतर बढ़ रही शिकायत का जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा संज्ञान लेने की जरूरत है़ पहले ही पेट्रोल व डीजल के दाम निरंतर बढ़ रहे है.

    ऐसे में पेट्रोल-डीजल कम मिलने की भावना से नागरिकों में रोष है़ कोरोना काल के बाद नागरिकों ने निजी वाहनों का उपयोग बढ़ा दिया है़ एसटी की हड़ताल भी कारण बन रही है़ ऐसे में वाहनों में पेट्रोल कम मिलने से नागरिकों ने रोष व्यक्त किया है.