Mahavitaran
File Photo

    Loading

    कोसुर्ला (बा). क्षेत्र में ग्रामपंचायत सिरसगांव (बा़), कोसुर्ला (मोठा), डौलापुर के स्ट्रीट लाइट की बिजली महावितरण ने काट दी़ जिसके कारण पिछले क्षेत्र में आनेवाले कई गांव अंधकारमय हो गए है़  रात के समय मार्गों से गुजरने में अत्यधिक परेशानी होने से ग्रामीणों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है़ परिसर की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत के रूप में सिरसगांव (बा) को पहचान प्राप्त है़ उसके पीछे कोसुर्ला (मोठा) तथा डौलापुर ग्रापं का समावेश आता है.

    संबंधित तीनों ग्रामपंचायत में टैक्स वसूली के माध्यम से अच्छी आय होती है़ टैक्स वसूली का प्रमाण भी 90 प्रतिशत के आसपास है़  जिससे ग्रामपंचायत ने उचित नियोजन कर नियमित रूप से महावितरण के बिल का भुगतान करना चाहिए था़ किंतु, महावितरण के बार-बार शिकायत के बावजूद भी बिजली का बिल नहीं भरा गया़  परिणामश त्रस्त हुए महावितरण के कर्मचारियों ने लाइन काट दी़  संपूर्ण स्ट्रीट लाइट बीते कुछ दिनों से बंद होने के कारण सर्वत्र अंधेरा छाया हुआ है. 

    बिल भरने में आ रही दिक्कत

    क्षेत्र में सांसद एवं विधायक निधि के माध्यम से विभिन्न जगह पर हाईमास्ट लगाए गए है़ं विद्युत टैक्स के माध्यम से ही इन हाईमास्ट की देखभाल करनी पड़ रही है़ लेकिन इनके मरम्मत कार्य को अतिरिक्त रकम खर्च हो रही है़ जिससे बिजली के बिल भरने में कठिनाइयां आ रही हैं, ऐसा तीनों ग्रापं प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है़ इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद अतिरिक्त निधि उपलब्ध नहीं किया गया, ऐसा पदाधिकारियों का कहना है.

    जल्द उपाययोजना करना जरूरी

    जल्द ही बारिश शुरू होनेवाली है़ गांव में अधिकांश जगह कच्चे मार्ग होते है़ं साथ ही जहरीले सांप निकलने की घटनाएं भी घटती है़ जिससे मार्गों पर स्ट्रीट लाइट की सख्त जरूरत है़ किंतु, बिजली का बिल नहीं भरा जाने से मार्गों पर अंधेरा छाया है़ जल्द निधि का प्रावधान कर मार्गों पर छाया अंधेरा दूर करें, ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.