महावितरण को दिया अल्टीमेटम- प्रहार ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी

Loading

समुद्रपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के दौर में मनमानी बिल भेजकर महावितरण कंपनी आम जनता को परेशान कर रही है़  इसका विरोध जताते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी ने महावितरण के कार्यालय पर दस्तक दी़  बिजली बिलों में राहत नहीं दी गई तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी ज्ञापन में दी है़ 

लॉकडाउन के कारण पहले ही जनता आर्थिक समस्या से जूझ रही है. इस स्थिति में महावितरण ने तीन माह का औसतन बिल एकसाथ भेज दिया, जिन्हें कम बिल आते थे उन्हें भी अतिरिक्त बिल भेज दिए़ इससे गरीब जनता इतना बिल कहां से भरेगी, यह सवाल ज्ञापन में उठाय गया है. इस संबंध में प्रहार के पदाधिकारियों ने कार्यकारी अभियंता संजय वाकडे से भेंट कर चर्चा की़  छह दिनों के भीतर बिजली बिल माफ नहीं किया गया तो तीव्र करने की आंदोलन की चेतावनी दी गई़  ज्ञापन की प्रति संबंधित मंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई़  इस समय प्रहार के जिला प्रमुख जयंत तिजारे, उपाध्यक्ष मंगल सोनटक्के, समुद्रपुर तहसील प्रमुख प्रमोद म्हैस्कर, सेलू तहसील प्रमुख हंसराज बेलखोडे, उप्रमुख नितेश भोमले, विनोद खंडारकर, सिंदी-रे शहर प्रमुख सूरज आष्टनकर, उपशहर प्रमुख सचिन पेटकर व ग्राहक उपस्थित थे़