Main Pipeline burst
File Photo

  • PWD की लापरवाही

वर्धा. पवनार से शहर को जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइप लाइन गुरुवार को फिर एक बार फुटी़ पीडब्ल्यूडी द्वारा खुदाई कार्य करते समय यह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इससे परिसर जलमग्न होकर हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हुआ.

 आधे शहर को पवनार के प्लांट से जलापूर्ति होती है. नागपुर रोड का सिमेंटीकरण शुरू होने से यहां खुदाई की जा रही थी. गुरुवार की दोपहर होटल प्राइड समीप जेसीबी से खुदाई करते वक्त मुख्य पाइप लाइन फुट गई. इससे बड़ी मात्रा में पानी परिसर में फैल गया था. इसके पूर्व भी मुख्य पाइप लाइन खुदाई के दौरान फुटने की जानकारी है. सूचना मिलते ही नप के जलापूर्ति विभाग के अभियंता सहित कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे़ पानी कम नहीं होने से मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया था.

4 दिनों तक जलापूर्ति ठप

पवनार से आधे शहर को जलापूर्ति की जाती है़ परंतु मुख्य पाइपलाइन के फुटने से आगामी चार दिनों तक आधे शहर की जलापूर्ति बंद रहेंगी. शुक्रवार से मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. ऐसी जानकारी नप के जलापूर्ति अभियंता निलेश नंदनवार ने दी.