mumbai club
Representative Photo

    Loading

    समुद्रपुर (सं). तहसील के मनगांव में पिछले सात दिनों से जलापूर्ति ठप होने से ग्रामीणों में असंतोष बना हुआ है़ जानकारी के अनुसार मांडगांव से तीन किमी दूरी पर बसे मनगांव में जलापूर्ति की जाती है़ परंतु पिछले सात दिनों से बिजली आपूर्ति खंडित होने से जलापूर्ति प्रभावित हुई है.

    महावितरण कंपनी के पास शिकायत के बावजूद भी इस ओर अनदेखी किए जाने का आरोप गांव के सरपंच विजय वानी ने किया है़ सूचना देने के बाद लाइनमैन काले डीपी दुरुस्ती के लिए पहुंचे़ मात्र दुरुस्ती के दौरान ट्रांसफार्मर जल गया़ इससे पूरे गांव की जलापूर्ति प्रभावित हो गई.

    प्रशासन से जल्द हल निकालने की मांग

    अब गांव के नागरिकों पर पानी खरीदने की नौबत आ गई है़ महावितरण कंपनी की लापरवाही से गांव में कृत्रिम जलसंकट पैदा हो गया है़  इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर उत्पन्न समस्या से निजात दिलाने की मांग नागरिकों ने प्रशासन से की है.