भारी बारिश में सामूहिक राष्ट्रगान, जिलेभर में मिला जोरदार प्रतिसाद

    Loading

    वर्धा. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी तथा आमजनों की उपस्थिति रही़  भारी बारिश में विद्यार्थियों ने अनुशासन पध्दति से सामूहिक राष्ट्रगान किया़ स्थानीय जिला क्रीड़ा संकुल में सुबह 11 बजे लिये गए कार्यक्रम में सांसद रामदास तड़स, जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा़ सचिन ओम्बासे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर जिलाधिकारी मनोजकुमार खैरनार, निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे, उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले, तहसीलदार रमेश कोलपे, माध्यमिक शिक्षाधिकारी सचिन जगताप, प्राथमिक के लिंबाजी सोनवने सहित प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे.

    राज्य घटना की प्रास्ताविका का किया पठन

    सर्वप्रथम भारतीय राज्य घटना की प्रास्ताविका का पठन किया़  शहर के हजारों विद्यार्थी शालेय गणवेश में अनुशासित तरिके से शामिल हुए थे़  वर्धा शहर की सभी स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक, पालक, नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे़  सर्वप्रथम जिलाधिकारी देशभ्रतार ने क्रांति दिन व वैश्विक आदिवासी दिन की उपस्थित बालक व लोगों को शुभकामनाएं दी़ गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत वर्धा से हुई थी. इस बारे में भी जिलाधिकारी ने मार्गदर्शन किया़  सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान को प्रारंभ हुआ़  सभी ने एकसाथ राष्ट्रगीत का गायन किया. 

    एक ही समय उत्साह से लिया गया कार्यक्रम 

    वर्धा सहित जिलेभर में एक ही समय उपरोक्त कार्यक्रम लिया गया़ स्कूलों में दिये गए समय पर राष्ट्रगीत गाया गया़ इस प्रसंग पर कैप्टन प्रा.मोहन गुजरकर ने भारत छोड़ो आंदोलन व वर्धा जिले का इस आंदोलन में अहम योगदान पर जानकारी प्रस्तुत की़  पूरे जिले में एक ही समय कार्यक्रम हुआ़  हजारों विद्यार्थी स्वयंस्फूर्ति से शामिल हुए.

    इसके अलावा जिलेभर में अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक तथा विविध स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दर्शाया़ पूरे जिले में अत्यंत अनुशासित तथा शांति से कार्यक्रम हुआ़  इस प्रसंग पर हर एक के चेहरे पर देश के प्रति आदर तथा अभिमान का भाव देखने मिला.