Maharashtra Bandh

    Loading

    वर्धा. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (खीरी) की घटना के निषेध में तथा किसानों के समर्थन में महाविकास आघाड़ी की ओर से राज्य में बंद का ऐलान किया गया था़  जिले में बंद को मिलाजुला प्रतिसाद रहा़  बंद के दौरान कांग्रेस, शिवसेना व राकां के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सड़को पर उतरे थे़  हिंगनघाट व पुलगांव में चक्काजाम आंदोलन किया गया़  वहीं वर्धा शहर में बंद बेअसर रहा़  मुख्य मार्केट में प्रतिष्ठान बंद करने को लेकर मोर्चाकारी व व्यापारियों में विवाद देखने मिला़  बजाज चौराहे पर चल रहे किसान, कामगार आंदोलन ने भी बंद को अपना समर्थन दर्शाया. 

    वर्धा शहर में थोड़ी देर बंद रखे गए प्रतिष्ठान 

    लखीमपुर (खीरी) में आंदोलन कर रहे किसानों को मंत्री पुत्र के वाहन ने रौंद दिया़  इसमें 6 लोगों की मौत हुई़  इसके बाद पूरे देश में इस घटना का निषेध जताया जा रहा है़  इस तर्ज पर राज्य की महा विकास आघाड़ी ने सोमवार को बंद का ऐलान कर दिया़  वर्धा में बंद को सफल बनाने के लिए तीनों दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक बुलाकर आंदोलन का नियोजन किया़  परंतु जिले में बंद को मिलाजुला प्रतिसाद देखने मिला़  शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बंद सफल रहा़  वहीं शहर में बंद बेअसर रहा़  कुछ समय के लिए व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे थे़  इसके बाद सभी प्रकार की सेवाएं पूर्ववत शुरू रही.  

    चांदूरकर, देवतारे व राऊत ने किया नेतृत्व 

    वर्धा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चांदूरकर, शिवसेना के जिलाध्यक्ष अनिल देवतारे व राकां के जिलाध्यक्ष सुनील राऊत की अगुवाई में मोर्चा निकाला गया़  मोर्चा में राकां के वरिष्ठ नेता सुरेश देशमुख, कांग्रेस के शेखर शेंडे, प्रवीण हिवरे, राजेश शर्मा, सुधीर पांगुल, शिवसेना के एड. उज्ज्वल काशीकर, दिलीप भुजाडे, गणेश ईखार, प्रदीप मस्के, बालू वसु सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे़ सुबह शहर से मोर्चा निकाला गया़  इस दौरान व्यापारियों को प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया़  वहीं शहर के मुख्य बाजार में कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध करने पर मोर्चाकारी आक्रामक हो गए थे़ बंदोबस्त के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला़  कुछ समय के लिए व्यापारियों ने अपनी दूकानें बंद रखी़  तीनों दलों ने संयुक्त ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए राष्ट्रपति को भेजा़ 

    पुलगांव: रेलवे स्टेशन चौराहे पर किया आंदोलन

     बंद के दौरान पुलगांव में केंद्र सरकार के गृह राज्यमंत्री का त्यागपत्र व पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की गई़  स्थानीय रेलवे स्टेशन चौराहे पर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम आंदोलन किया़  मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया़  एक घंटे तक चले आंदोलन से चौराहे की यातायात प्रभावित हो गया था. साप्ताहिक बाजार व किसानों का माल बाजार में आने के कारण उन्हें राहत दी गई़  आंदोलन में शिवसेना के जिलाप्रमुख बाला शहागाडकर, कांग्रेस अध्यक्ष सुनील ब्राह्मणकार, राकां के श्याम देशमुख, पूर्व नगराध्यक्ष मनीष कुमार साहू, आम आदमी पार्टी के अविनाश श्रीराव, कांग्रेस के रमेश सावरकर, भगवान ठाकूर, अश्विन शाह, शब्बीर पठान, अंकुश शुक्ला , पवन साहू, रमेश शर्मा, सेना के नीलेश गुल्हाने, नाना माहुरे, प्रशांत डफडे, अंकुश सिहोता, ओंकार धांदे, एड. सलीम, राजन ढोमने, राजेंद्र रावले, संजय दाबोडे, गोविंद दैया, देवा सहारे, अभिषेक खोडे, विजय धोपटे, अमित ददगाल, अनंता कदम आदि शामिल हुए थे़  थानेदार शैलेश शेलके के नेतृत्व में कड़ा बंदोबस्त रहा़ 

    हिंगनघाट: दोपहर तक रहे प्रतिष्ठान बंद

    बंद के चलते हिंगनघाट में दोपहर तक सभी प्रतिष्ठान बंद रहे़  साप्ताहिक बाजार का दिन होने से दोपहर के बाद दूकानें शुरू रही़  बंद का नेतृत्व राकां के वरिष्ठ नेता एड. सुधीर कोठारी, शिवसेना के राजेंद्र खुपसरे, कांग्रेस के पंढरीनाथ कापसे ने किया़  शहर से मोर्चा निकालकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया़  मोर्चा में कामगार नेता आफताब  खान, संजय तपासे, सतीश धोबे, सुरेश मुंजेवार, प्रवीण उपासे, विट्ठल गुलघाणे, धनंजय बकाने, श्रीधर कोटकर, नीलेश ठोंबरे, अनिल भोंगाडे, हरिदास काटकर, बंटी वाघमारे, मनीष देवढे, मनोज वरघणे, देवा पडोले, दशरथ ठाकरे, पंकज कोचर, माणिक लांडगे, जावेद, राजेश धनरेल, सतीश ढोमणे, हरिष काले, जितेंद्र शेजवाल, उत्तमराव भोयर, बालाजी गहलोद, भोला निखाडे, जनार्धन तुमाने, गजू काटवले, संजय शेडमाके सहित अन्य शामिल हुए थे़ 

    नंदोरी चौराहे पर निषेध सभा

    दूसरी ओर विदर्भ विकास आघाड़ी व संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से नंदोरी चौराहे पर निषेध सभा बुलाई गई़  इसमें महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने सभा में हिस्सा लिया़  इस दौरान अनिल जवादे सहित महेश माकडे, दिनेश वाघ, मनीष नांदे, गोपाल मांडवकर, अजय मुले, जयंत धोटे, विलास भोमले, प्रतिभा वांढरे, जोत्सना धोटे सहित अनेकों ने हिस्सा लिया था. 

    कलोडे चौराहे पर रोका रास्ता

    कांग्रेस ने शहर के कलोडे चौराहे पर एक घंटे तक महामार्ग रोके रखा़  इससे दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी़  किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण उपासे, बालु महाजन, मिलिंद कोपुलवार, मंगला ठक, अनिल जवादे, सुवर्णा भोयर, प्रीतिलता कांबले, अशोक उपासे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.