Kunawar, Bhumipujan

    Loading

    समुद्रपुर(सं). हिंगनघाट-समुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुणावार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामसड़क योजना के अंतर्गत हिंगनघाट तथा समुद्रपुर तहसील के विभिन्न रास्तों का भूमिपूजन किया गया़ रास्तों के लिए 15 करोड़ 58 लाख 94 हजार रुपयों का निधि मंजूर हुई है़ निर्माणकार्य की तेज गति से करने के निर्देश विधायक कुणावार द्वारा दिए है़ं संपूर्ण विदर्भवासियों का श्रद्धास्थान शहालंगडी स्थित नागाबाबा देवस्थान से राष्ट्रीय महामार्ग को जोड़नेवाले रास्ते का निर्माणकार्य करने की मांग दर्शनार्थी तथा मंदिर संस्थान की ओर से की गई थी़ विधायक कुणावार ने जिसकी दखल लेकर मंगलवार को रास्तों का भूमिपूजन किया है.

    वासुदेव महाराज प्रमुखता से उपस्थित थे़ विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की मांग ध्यान में रखकर विधायक कुणावार ने हिंगनघाट तहसील के डोरला, शहालंगडी देवस्थान, सुलतानपुर से उमरी मार्ग का भूमिपूजन किया़ जबकि तहसील के मांगली से उबदा, सावरखेडा से हिवरा, महागांव से वायगांव(गोंड) तथा रामनगर से परसोडी रास्ते का भूमिपूजन किया.

    जिला परिषद पशुसंवर्धन सभापति माधव चंदनखेडे जिप शिक्षा व स्वास्थ्य सभापति मृणाल माटे, भाजपा महामंत्री किशोर दिघे, जिप पूर्व अध्यक्ष नितिन मडावी, पंचायत समिति सभापति शारदा आंबटकर, समुद्रपुर पंस सभापति सुरेखा टिपले, जिप सदस्य शरद सहारे, हिंगनघाट भाजपा अध्यक्ष आशीष पर्बत, पंस सभापति गंगाधर कोल्हे, पंस उपसभापति योगेश फुसे, हिंगनघाट भाजपा तहसील अध्यक्ष आकाश पोहाणे, समुद्रपुर भाजपा तहसील अध्यक्ष संजय डेहणे, पूर्व जिप सदस्य वसंत आंबटकर, विनोद विटाले, तुषार आंबटकर, भाग्येश देशमुख, बालु इंगोले, कैलास टिपले, नितीन भोयर, वायगांव गोंड के सरपंच रोशन पांगुल, ठेकेदार राजा मैडमवार, अभय मैडमवार आदि उपस्थित थे.