FIR

Loading

कारंजा-घा. येनगांव ग्रापं अंतर्गत मनरेगा के काम में हुए भ्रष्टाचार प्रकरण में कारंजा पुलिस ने लिपीक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ पगडंडी मार्ग के निर्माण में हुई हेराफेरी प्रकरण में पंस के विस्तार अधिकारी कैलास वानखडे ने जिप मुकाअ डा़ सचिन ओम्बासे के आदेश पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी.

बता दे कि, 10 जून 2019 से 7 जुलाई 2019 दौरान पगडंडी मार्ग का काम किया गया़ काम करते समय मनरेगा कानून का पुर्णत: उल्लंघन होने का आरोप था़ पंस के लिपीक के रुप में कार्यरत किशोर हिंगवे के खिलाफ मनरेगा की धारा 25 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया़ इसके पूर्व किन्हाला में भी हुए भ्रष्टाचार प्रकरण में पुलिस में मामला दर्ज हुआ है.

उक्त पगडंडी मार्ग के निर्माण में 7 लाख 35 हजार रुपयों की हेराफेरी होने का आरोप है़ इस प्रकरण में विस्तृत जांच करने पर बडी मछलिया हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है़ प्रकरण में पुलिस निरीक्षक दारासिंग राजपुत के मार्गदर्शन में सचिन मानकर जांच कर रहे है.