MP Ramdas Tadas, Snake bite

    Loading

    वर्धा. सेलू तहसील के बोरखेडी गांव में रात के समय बालिका परी पद्माकर गडकरी के गले में सांप ने फंदा बनाकर दंश किया़ बालिका पर सेवाग्राम के अस्पताल में इलाज शुरू है़ सोमवार को सांसद रामदास तड़स ने अस्पताल जाकर बालिका के परिजनों की भेंट ली़ इस समय उन्होंने कहा कि लगभग 2 घंटे बालिका ने किसी भी प्रकार की हलचल किए बिना सांप के चंगुल से बचने का प्रयास किया़ बालिका के संघर्ष को मेरा सलाम है.

    नातिन समझकर इलाज के लिए जरूरी मदद देने का आश्वासन सांसद ने दिया. सांसद तड़स ने कहा कि मेरी डाक्टरों से बात हुई है़ अभी भी खतरा टला नहीं है, हमारा प्रयास जारी है़ जल्द ही तबियत में सुधार आएगा. इस दौरान उन्होंने भगवान से परी की तबियत में जल्द सुधार होने के लिए प्रार्थना की़ अस्पताल में डेंगू मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है.

    मरीजों तक तत्काल इलाज पहुंचाने की बात कहकर मरीजों तथा परिजनों तक मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया़ इस प्रसंग पर जिला परिषद समाजकल्याण सभापति विजय आगलावे, जिला परिषद के पूर्व सभापति मिलिंद भेंडे, सेवाग्राम अस्पताल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डा़ गिरीश देव, सुपर इंचार्ज आशा शेलके उपस्थित थे.