Naaru Found in Water

    Loading

    वर्धा. नगर परिषद की ओर से की वाली जलापूर्ति की पाइप लाइन से नारू निकलने के कारण खलबली मच गई़  यह वाकया सुबह हवालदारपुरा में सामने आते ही नागरिकों ने रोष व्यक्त किया. पश्चात इसकी जानकारी वार्ड के जनप्रतिनिधियों को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे़  दूषित पानी की आपूर्ति होने से पाइप लाइन कहां से लीकेज है, इस बारे में नगर परिषद के जलापूर्ति अभियंता को जांच कर मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए गए.

    नप प्रशासन के प्रति रोष से तनाव 

    पिछले कुछ दिनों से हवालदारपुरा परिसर में नाली का चौड़ाईकरण का कार्य आरंभ कर दिया है़  इसके लिए बड़े पैमाने पर खुदाई कार्य किया गया़  सोमवार को सुबह नल आने से पेयजल भरते समय बड़ी संख्या में नारु नल के पानी में निकल आए़  दूषित जलापूर्ति की वजह से परिसर के नागरिकों ने इकठ्ठा होकर नगर परिषद प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करना शुरू किया़  इससे कुछ देर तक परिसर में तनाव निर्माण हो गया था़  

    नालों से गुजरती है पाइप लाइन 

    हवालदारपुरा से बड़ा नाला गुजरता है़  इस नाले के इर्द-गिर्द जलापूर्ति पाइप लाइन होकर गुजरती है़  हाल ही में नगर परिषद की ओर से परिसर में नालों का चौड़ाईकरण कार्य शुरू किया है़  निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन लीकेज होने की आशंका व्यक्त की जा रही है़  खबर लिखे जाने तक पाइप लाइन लीकेज की जांच कर मरम्मत कार्य को शुरूआत नहीं हुई थी़  

    पेजयल से रहना पड़ा वंचित

    परिसर में 2 दिन बाद जलापूर्ति की जाती है़, जिससे नागरिक पेयजल के लिए बड़ी संख्या में पानी जमा करके रखते है़ं  किंतु, सोमवार को पानी में नारु निकल आने से डर के मारे कई नागरिकों ने पेयजल नहीं भरा़  इस दौरान पेयजल के लिए नागरिकों को वाटर कैन खरीदी करके लानी पडी. कई लोगों ने हैंडपंप से भी पानी लाने की जानकारी दी है़ 

    नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

    नागरिकों का कहना है कि पिछले पखवाड़े से दूषित जलापूर्ति की जा रही है़  कई बार मिट्टीयुक्त पानी भी नलों से आया था़  इस बारे में नगर परिषद प्रशासन के पास शिकायत की थी, किंतु ध्यान नहीं दिया जा रहा है़  पानी में नारु निकलने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है़  समस्या की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है.