Andolan

    Loading

    वर्धा. किसानो के बिजली बिल माफ करें सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस ने धरना दिया़ महात्मा गांधी प्रतिमा  परिसर में किये गये. आंदोलन में बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे़. मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिये राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम भेजा गया़ उपस्थित आंदोलनकारियों को पूर्व राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने संबोधित किया़ आगामी दिनों में आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी दी़. 

    अतिवृष्टि के कारण खरिफ मौसम में किसानों का भारी नुकसान हुआ है़ अब किसान रबी में फसल लेने की तैयारी कर रहा है़ ऐसे में महावितरण का रवैया किसानों के लिये सिरदर्द साबीत हो रहा है़ बिजली विभाग ने बकाया बिलो के चलते ऐन रबी मौसम में ही किसानो के खेतो से बिजली कनेक्शन काटने शुरु कर दिये है़. इससे किसानों में असंतोष बना हुआ है़.

    वर्धा जिला यह आत्महत्याग्रस्त जिला है़ जिले के किसान विभिन्न सहुलियत के लिये पात्र है़ अतिवृष्टि से कपास, सोयाबीन की फसल तबाह हो गई़. किसानों को सरकार ने अल्प राहत दी़ जिले में अतिवृष्टि के कारण जिले की पैसेवारी 50 से कम है़. इस लिये जिला सुखाग्रस्त घोषीत करे़ किसानों के बिजली कनेक्शन न काटे़ बकाया बिलो में राहत प्रदान करें.

    दिन में 12 घंटे बिजली आपूर्ति दे़ इन सभी बातों को लेकर सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आंदोलन किया़ आंदोलन का नेतृत्व पूर्व राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे, पूर्व विधायक सुरेश देशमुख ने किया़ धरना आंदोलन में पूर्व विधायक राजू तिमांडे, दिवाकर गमे, राकां जिलाध्यक्ष सुनिल राऊत, राजा टाकसले, महिला अध्यक्षा ज्योती देशमुख, अतुल वांदिले, दिलीप पोटफोडे, राकां शहर अध्यक्ष मुन्ना झाडे, रायुकां जिलाध्यक्ष संदीप किटे, शिवराज शिंदे, पूर्व पार्षद गोलू जग्यासी, प्रवीण पेठे, रायुंका शहर अध्यक्ष अमर देशमुख, संदीप भांडवलकर, योगेश घोगरे, स्नेहल मानकर सहित बडी संख्या में राकां पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामील हुए थे़.