gram Panchayat Election

  • अनेकों की प्रतिष्ठा दांव पर

Loading

वर्धा. जिले की समुद्रपुर, सेलू, आष्टी शहीद व कारंजा घाड़गे नगर पंचायत की 54 सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान लिया गया़  वहीं ओबीसी प्रवर्ग की सीटों के लिए न्यायालय के निर्णय के बाद खुले प्रवर्ग में मतदान की प्रक्रिया चलायी गई़  परिणामवश चारों नपं की 14 सीटों के लिए 18 जनवरी को मतदान होना है़  इसके लिए 3 जनवरी अंतिम दिन तक कुल 62 आवेदन दर्ज हुए थे़  14 सीटों पर होने जा रहे मतदान के लिए अनेक प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है़  यहां कब्जा जमाने के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है.

सेलू में 4 सीटों के लिए 2 नामांकन

स्थानीय नगर पंचायत की शेष 4 सीटों के लिए अंतिम दिन तक 22 नामांकन दर्ज हुए थे़ सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी आरक्षण पर स्थगन देने के बाद चुनाव आयोग ने उक्त सीटें छोड़कर चुनाव ले लिया़  फलस्वरुप सेलू की 13 सीटों के लिए 21 को मतदान हुआ़  परंतु न्यायालय का दूसरा निर्णय आने के बाद चार प्रभागों के लिए 18 जनवरी को मतदान लिया जाना है़  इसमें प्रभाग क्रं. 2 व 10 सर्वसाधारण तथा प्रभाग 9 व 10 के लिए सर्वसाधारण (महिला) के लिए आरक्षित की गई़  चारों सीटों के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए़  साहसिक जनशक्ति संगठना, सेलू सुधार विकास आघाड़ी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशियों का समावेश है़  4 जनवरी की सुबह से आवेदनों की छंटनी होगी़  पश्चात 10 जनवरी तक प्रत्याश्णी अपने नामांकन वापस ले सकते है़  यहां चुनाव रोचक होने की संभावना है. 

समुद्रपुर में 2 सीटों के लिए 10 नामांकन 

स्थानीय नगर पंचायत की दो सीटों के लिए 10 नामांकन दर्ज हुए है़  समुद्रपुर की 15 सीटों के लिए इसके पहले मतदान हो चुका है़  अब प्रभाग क्रं. 7 व 8 के लिए 18 को मतदान लिया जाएगा़  प्रभाग क्र. 7 सर्वसाधारण महिला व 8 में सर्वसाधारण (महिला/पुरुष) के लिए आरक्षित है़ प्रभाग क्रमांक 7 में सिंधू नामदेव गिरोले, वनिता विजय झाड़े, मनीषा प्रकाश आगरे, वनिता नरेश नागोसे ने नामांकन दर्ज किया़  वहीं प्रभाग 8 के लिए योगिता राजू रंगारी, सुनील किसना मांडवकर, सुषमा विलास बेलेकर, अशोक पुंडलिक डगवार, संदीप भीमराव घरडे, परेश गोविंदा बाभुलकर ने नामांकन दाखिल किए है. 

कारंजा घाड़गे में 4 सीटों के लिए 9 नामांकन

स्थानीय नगर पंचायत की 4 सीटों के लिए अंतिम दिन 5 नामांकन दाखिल हुए़  इसके पूर्व चार सहित कुल 9 नामांकन अब तक दाखिल किए गए है़  इसमें प्रभाग क्रमांक 4 के लिए नरेश चाफले, राहुल जोरे, प्रभाग क्रं 5 के लिए किशोर नासरे, हेमराज भांगे, प्रभाग क्रं. 8 के लिए स्वाति भिलकर, माधुरी यावले व प्रभाग क्रं 6 के लिए वैजंती दर्यापुरकर, उषा चव्हाण व योगिता लोखंडे ने नामांकन भरा. यहां पर भी चुनाव को लेकर चर्चाओं का माहौल गरमाया है.

आष्टी शहीद में 4 सीटों के लिए 21 नामांकन

स्थानीय नगर पंचायत की 4 सीटों के लिए 3 जनवरी तक कुल 21 नामांकन दाखिल हुए़  यहां ओबीसी सवंर्ग की 4 सीटों पर खुले प्रवर्ग में चुनाव होना है़  प्रभाग क्रं.2, 5, 16, 17 के लिए अब तक कुल 21 नामांकन दाखिल हुए है़  वार्ड क्रं.2 के लिए सीमा राजेंद्र केवटे, रेखा नामदेव भगत, चित्रा उमेश पोहणे, प्रतिभा यादव वानखड़े, संगीता सुरजुसे, वार्ड क्रं.5 के लिए सतिश गंधरे, राहुल लाड, अविनाश कदम, पठान शोएब खान अली खान, वार्ड क्रं. 16 के लिए छाया प्रवीण आढे, शुभांगी कथीलकर, माया कालबांडे, शशिकला नेरकर, संगीता निंबेकर, वार्ड क्रं.17 में लता अलोडे, अर्पिता पंचपोंगले, अनिल धोत्रे, बाबाराव उरकुडे, विनोद गोहाड ने नामांकन दाखिल किया है़ 10 जनवरी तक प्रत्याशी अपने नामांकन पिछे ले सकते है़ इसके बाद चुनाव का चित्र स्पष्ट हो जाएगा.