The movement of zip and puns by-election intensified, all party leaders increased public relations

    Loading

    कारंजा घाडगे (सं). 21 दिसंबर को होनेवाले नगर पंचायत चुनाव आखरी चरण में है. जिससे उम्मीदवार व कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ घर-घर जाकर प्रचार में व्यस्त दिखायी दे रहे हैं. इस बार चुनाव प्रचार 20 दिसंबर की रात 10 बजे थम जाएगा. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे चुनाव की गर्मी का जोर बढ़ रहा है.

    शहर की गलियां, चौक-चौराहों पर चुनाव की चर्चा चल रही है. कौन जीतकर आयेगा, इसका अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं रात में कड़कड़ाती ठंड में अलाव के सामने बैठकर लोग चुनाव की चर्चा कर रहे हैं. वहीं नेता अपने वार्ड के उम्मीदवारों के वोटों का समीकरण लगाने में व्यस्त हैं. उम्मीदवार भी जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. फिलहाल चर्चा व नियोजन का दौर होने से हॉटेल भी बुक दिखायी दे रहे हैं.

    39 उम्मीदवार मैदान में

    कारंजा में नगर पंचायत में 17 सदस्य है. परंतु ओबीसी आरक्षण रद्द होने से 13 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए 39 उम्मीदवार मैदान में होकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.