West Bengal's big step amid the threat of Omicron in the country, testing of booster dose will start soon
Representational Pic

    Loading

    वर्धा. जिले में पिछले तीन माह से कोरोना टीकाकरण के प्रति लाभार्थी उदासीन दिखाई दे रहे है़ं  दोनों डोज लेकर नौ माह पूर्ण करने वाले वरिष्ठ लाभार्थी केंद्र पर ही नहीं पहुंच रहे. अब तक केवल 8.31 प्रतिशत नागरिकों ने ही बूस्टर डोल जिया है़  इसके साथ ही दूसरा डोज पूर्ण करने वालों की संख्या में भी कमी आयी है़ 7 लाख 40 हजार 141 ने दूसरा डोज लिया है़ लक्ष्य की तुलना में इसका प्रतिशत 69.15 ही बताया जा रहा. 

    जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर में कोहराम मच गया था़  रफ्तार से संक्रमित मिलने के साथ ही सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी़  स्थिति को भांपते हुए सरकार ने कोरोना टीकाकरण की मुहिम चलायी़  शुरुआती दिनों में इस मुहिम को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद रहा़ कोरोना से बचने के लिए लोग केंद्रों पर पहुंचकर डोज लेते नजर आ रहे थे.

    12 से 18 आयु गुट का टीकाकरण शुरू

    सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर व फ्रन्टलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया़  इसके बाद बुजुर्ग नागरिकों को प्राथमिकता दी गई़  कुछ महीनों बाद सरकार ने सभी नागरिकों का टीकाकरण शुरु कर दिया़  इस दौरान तीसरी लहर ने भी दस्तक दी़  परंतु इसका असर अधिक समय तक नहीं रह पाया़  परिणामवश सरकार ने नियम भी हटा दिए़ इससे नागरिक अधिक बेफिक्र हो गए है़ इसके चलते कोरोना टीकाकरण मुहिम भी प्रभावित हो गई़ अब सरकार ने 12 से 18 आयु गुट के किशोरों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया है़  इसे भी शुरुआती दिनों में अच्छा प्रतिसाद मिला़ इस प्रकार वरिष्ठ नागरिक बूस्टर डोज के प्रति उदासीन दिखाई दे रहे हैं, उसी प्रकार किशोर वर्ग भी टीका लेने से कतराते नजर आ रहे है़. 

    10 लाख ने लिया कोरोना का पहला टीका

    जिले में 10 लाख 70 हजार 352 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है़  इनमें से 10 लाख 1 हजार 130 लोगों ने अपना पहला टीका लिया है़  इसका प्रतिशत 93.53 दर्ज किया गया़  इसके अलावा 7 लाख 40 हजार 141 लोगों ने दूसरा टीका पूर्ण किया है़  वहीं अब तक केवल 15 हजार 435 ने बूस्टर डोज लिया, जिसका प्रतिशत केवल 8.31 बताया जा रहा है. 

    12 से 14 गुट में 16,074 का हुआ टीकाकरण

    जिले में 12 से 14 आयु गुट के बालकों का टीकाकरण शुरू किया गया है़ इसमें अब तक 16 हजार 74 बच्चों ने पहला टीका लिया हैं, इसका प्रतिशत 38.86 दर्ज किया गया है़  करिब 41,362 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है़ इसके अलावा 15 से 18 आयु गुट के 36 हजार 764 ने पहला तथा 20 हजार 497 ने दूसरा टीका पूर्ण कर लिया है. 

    लाभार्थी      पहला       दूसरा बूस्टर

    हेल्थ वर्कर 17,823 16,611 4,518

    फ्रन्टलाइन 17,278 16,051 2,268

    18 से 44 5,02,883 3,57,919 निरंक

    45 से 59 2,25,031 1,83,241 निरंक

    60 प्लस 1,85,055 1,45,822 8,649